शादी समारोह में ससुराल आये युवक ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा वार्ड तीन में रविवार को एक शादी समारोह में ससुराल आए युवक ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. मृतक की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के कुसैया गांव के वार्ड तीन निवासी विजय साह के 24 वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार के रूप में हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 10:09 PM

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा वार्ड तीन में रविवार को एक शादी समारोह में ससुराल आए युवक ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. मृतक की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के कुसैया गांव के वार्ड तीन निवासी विजय साह के 24 वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार के रूप में हुई है. सोमवार सुबह मृतक की पत्नी ने स्थानीय पुलिस के डायल 112 की टीम को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने शहर के एक निजी अस्पताल से मृतक का शव कब्जे में ले लिया. पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के पिता और रिश्तेदार स्थानीय पुलिस के पास पहुंचे. मृतक के पिता ने पुलिस थाना में शिकायत करते हुए बेटे के ससुराल पक्ष के लोगाें पर जहर खिलाकर हत्या की आशंका व्यक्त की है. जबकि, मृतक की पत्नी और ससुराल पक्ष के लोगों की शिकायत है कि घटना के दिन सुबोध खुद ही नशे की हालत में विषपान कर लिया था.

पत्नी ने बताया, नशे का आदी था सुबोध

वारिसनगर थाना क्षेत्र के कुसैया निवासी सुबोध कुमार हरियाणा में भाड़े पर निजी वाहन चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे. करीब चार साल पूर्व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा वार्ड तीन में श्रीनारायण साह की पुत्री जूली कुमारी से सुबोध की शादी हुई. उसकी दो संतानों में एक पुत्र और पुत्री है. शादी के बाद सुबोध पत्नी और बच्चों के साथ हरियाणा में रहने लगा. रविवार को सुबोध के ससुराल में एक शादी समारोह था. शुक्रवार को वह पत्नी और बच्चों के साथ अपने ससुराल पहुंचा. मृतका की पत्नी जूली कुमारी ने बताया कि सुबोध को नशे की लत की थी. वह अक्सर नशे की हालत में उसके साथ मारपीट करता था. रविवार को शादी समारोह में भी नशे की हालत में था. इस कारण थोड़ी अनबन हुई. सुबोध ने जहर खा लिया. परिजनों की मदद से तत्काल शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां देर रात इलाज के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में मृतका की पत्नी ने स्थानीय पुलिस को एक लिखित आवेदन देकर घटना की शिकायत की है. इधर, सोमवार सुबह घटना की सूचना पर पहुंची मृतक के पिता और रिश्तेदार ने भी स्थानीय पुलिस थाना को एक लिखित आवेदन देकर शिकायत की है. मृतक के चाचा ने बताया कि शादी के बाद से ही सुबोध और उसकी पत्नी के बीच अनबन होती रहती थी. ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा जहर खिलाकर हत्या की आशंका व्यक्त की है. थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि घटना के संबंध में मृतक के परिजन और पत्नी दोनों द्वारा अलग अलग शिकायत की गई है. स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव उसके पिता को सुपुर्द कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version