दलसिंहसराय. थाना क्षेत्र के पांड गांव के पास एसएच 88 पर गुरुवार की सुबह टैंकर की ठोकर से बाइक सवार एक युवक घायल हो गया. उसे लोग अस्पताल ले गये, जहां उसकी इलाज के दौरान बेगूसराय में मौत हो गयी. उसकी पहचान बसढ़िया पंचायत के कुर्णी टोला वार्ड 15 निवासी होरिल राय के इकलौते पुत्र संतोष कुमार (18) के रूप में हुई. घटना के बाद शव गांव आते ही आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग कर एनएच 28 सरदारगंज चौक पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया. इस कारण सड़क के दोनों तरफ गाड़ी कि लंबी लाइन लग गयी. बताया जाता हैं कि संतोष पटना में गैस बेल्डर का काम करता था. गुरुवार की सुबह अपनी बाइक से पटना जा रहा था. इसी दौरान एसएच 88 के पांड गांव के पास अनियंत्रित टैंकर ने ठोकर मार दी. घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. घायल को परिजन बेगूसराय ले गये, जहां उसकी मौत हो गयी. इधर सड़क जाम की सूचना के बाद दलसिंहसराय पुलिस ने प्रखंड कार्यालय के माध्यम से मिलने वाले 20 हजार देकर आक्रोशित लोगों को समझाबुझा कर सड़क जाम समाप्त कराया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. स्वजनों ने बताया कि संतोष कुमार घर का इकलौता बेटा था. भाई की मौत की खबर के बाद तीनों बहन व मां का रो-रोकर बुरा हाल है. एक बहन जो उससे छोटी है, उसकी शादी की जिम्मेदारी उसी के कंधे पर थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है