नहाने के क्रम में नदी में डूबने से युवक की हुई मौत

रोसड़ा. थाना क्षेत्र के बिशनपुर जाखड़ गांव के वार्ड नंबर तीन निवासी बालेश्वर मुखिया के पुत्र श्रवण मुखिया (43) सोमवार को करेह नदी में नहाने के क्रम में डूब गये.

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2024 11:12 PM

रोसड़ा. थाना क्षेत्र के बिशनपुर जाखड़ गांव के वार्ड नंबर तीन निवासी बालेश्वर मुखिया के पुत्र श्रवण मुखिया (43) सोमवार को करेह नदी में नहाने के क्रम में डूब गये.आनन-फानन में लोगों ने रोसड़ा के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया.जहां डॉक्टर ने उसे मृत् घोषित कर दिया.सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार गांव के बगल स्थित करेह नदी घाट पर मृतक श्रवण मुखिया स्नान करने गए थे.स्नान करने के क्रम में वे गहरे पानी में चले गए.काफी देर तक वह बाहर नहीं निकले.आसपास के लोगों ने उन्हें पानी में डूबे रहने को लेकर शोर मचाया.काफी संख्या में लोग वहां जुट गये.किसी तरह उन्हें पानी से बाहर निकल गया.लोगों ने उसे इलाज हेतु रोसड़ा के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया.परंतु रास्ते में ही उनकी मौत हो चुकी थी.मौत की खबर सुनकर मृतक की पत्नी रॉबिन देवी के पैरों तले की जमीन खिसक गई.वह रोने चिल्लाने लगी.परिजनों ने मृतक के परिवार वालों को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version