गंडक नदी में नहाने गया युवक डूबा, तलाश जारी
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान क्षेत्रीय केंद्र, पूसा परिसर स्थित बंगला नंबर 1 के घाट पर नहाने के दौरान गांव के एक युवक डूब गया.
पूसा : भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान क्षेत्रीय केंद्र, पूसा परिसर स्थित बंगला नंबर 1 के घाट पर नहाने के दौरान गांव के एक युवक डूब गया. उसकी पहचान प्रखंड के मोहम्मदपुर देवपार पंचायत वार्ड 4 निवासी सुरेश पासवान के 19 वर्षीय पुत्र बादल कुमार के रूप में की गई है. घटना छठ पर्व के सुबह वाली अर्घ्य के समय का बताया जा रहा है. ग्रामीणों के सहयोग से अहले सुबह स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता युवक की तलाश की गया परंतु सफलता नहीं मिली. इसके बाद प्रशासन के सहयोग से एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर तलाश की जा रही है. खोजबीन में एसडीआरएफ हवलदार सुमित कुमार के नेतृत्व में धीरज कुमार, दिलीप महतो, बबलू कुमार, विकास कुमार, प्रभारी सीओ रोहन रंजन, बीडीओ रवीश कुमार रवि, जिप प्रतिनिधि शिवम कुमार त्रिवेदी, आपदा मित्र रौशन कुमार यादव, स्थानीय आपदा मित्र ऋषि पासवान, नीरज कुमार, राजेश सहनी, राकेश कुमार, राजू कुमार, गुड्डू कुमार, मुकेश कुमार, मनीष कुमार आदि जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है