सड़क किनारे गंभीर हालत में मिला विक्षिप्त युवक, ज्वलनशील पदार्थ से झुलसा था शरीर
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा शिव मंदिर के समीप रविवार अहले सुबह गंभीर हालत में एक युवक मिला. उसका शरीर किसी ज्वलनशील पदार्थ से काफी झुलसा हुआ था.
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा शिव मंदिर के समीप रविवार अहले सुबह गंभीर हालत में एक युवक मिला. उसका शरीर किसी ज्वलनशील पदार्थ से काफी झुलसा हुआ था. आसपास के लोगों ने देखा और स्थानीय पुलिस काे इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस के डायल 112 की टीम ने आकर जख्मी को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया. जख्मी की पहचान पूसा थाना क्षेत्र के हरपुर महमद्दा निवासी महेश कुमार पोद्दार के 35 वर्षीय पुत्र राज कुमार पोद्दार के रूप में बताई गई है. स्थानीय पुलिस के मदद से जख्मी के परिजनों को तत्काल घटना की जानकारी हुई. जिसके बाद पूसा थानाध्यक्ष राहुल कुमार के साथ परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर कर दिया. जख्मी के पिता महेश पोद्दार ने बताया कि राज कुमार इकलौता पुत्र है. वह पिछले दो-तीन साल से विक्षिप्त अवस्था में है. शनिवार शाम करीब सात बजे परिजनों को बिना बताए घर से निकल गया. देर रात तक काफी खोजबीन किया. लेकिन, कोई सुराग नहीं मिला. रविवार सुबह स्थानीय पुलिस से इस घटना की जानकारी मिली. जख्मी को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने उसके शरीर पर गर्म पानी, तेल या कोई ज्वलनशील पदार्थ झोंक दिया हो. जख्मी के पिता महेश कुमार एक होटल में मेहनत मजदूरी कर किसी तरह परिवार कर भरण-पोषण करते हैं. उसने बताया कि घर में आर्थिक तंगी के हालात है. ऐसी परिस्थिति में इलाज व भोजन पानी के लिए आर्थिक सहायता की जरूरत है. पीड़ित परिजनों के दर्द सुनकर समाज के लोगों ने संवेदना जतायी. स्थानीय पुलिस और सामाजिक स्तर पर परिजनों को इलाज के लिए आर्थिक सहायता दी गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है