सिघिया: थाना क्षेत्र के माहे गांव में एक युवक की उसके ही परिजनों द्वारा हत्या कर उसके शव को गायब करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में युवक के ससुराल वालों द्वारा घटना की सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही अवर थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने दल बल के साथ माहे गांव पहुंचकर छानबीन करते हुए युवक की शव को खोजबीन शुरू की. घंटों तक खोजबीन करने के बाद युवक के शव का कही भी आता पता नहीं चल सका. बताया गया कि घटना के बाद परिजन भी घर छोड़कर फरार हो गए थे. वहीं, इस संदर्भ में युवक के ससुर बेगूसराय के छोटी बलिया थाना के मसूचक गांव निवासी विजय साहू ने बताया कि इसी साल अप्रैल महीना में पुत्री सपना की माहे गांव निवासी ओपी साहू के पुत्र पीताम्बर साहू उर्फ़ छोटू से हिन्दू रीति के अनुसार शादी हुई थी. सप्ताह भर पूर्व मेरे दामाद छोटू और बेटी सपना मेरे मां के श्राद्धकर्म में शामिल होने आई थी. श्राद्धकर्म संपन्न होने के बाद बेटी को छोड़कर दामाद वापस माहे लौट गये. दामाद से रात में भी फोन पर बात हुआ था. सुबह सूचना मिली कि मेरे दामाद को उनके ही परिजनों द्वारा हत्या कर दी गई है. वहीं, थानाध्यक्ष राज किशोर राम ने बताया की घटना के संदर्भ आवेदन मिली है. युवक की शव का खोजबीन और मामले को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है