18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजे पर गाना बजाने को ले युवक की हत्या

ररियाही पंचायत के कुमैया गांव में डीजे पर गाना बजाने को लेकर युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई थी.

मोरवा . हलई थाना क्षेत्र के ररियाही पंचायत के कुमैया गांव में डीजे पर गाना बजाने को लेकर युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई थी. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक की पहचान हरे कृष्ण साह के बेटे छोटू कुमार के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि 10 जुलाई की संध्या को शादी समारोह के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में कहा सुनी हुई थी. इसके बाद मामला बिगड़ने लगे. चार-पांच युवकों ने मिलकर छोटू की बेरहमी से पिटाई की. अंदरूनी चोट लगने के कारण वह बेहोश हो गया. आनन-फानन में उसे जंदाहा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत को दयनीय देखते हुए हाजीपुर रेफर किया गया. हाजीपुर में मोटी रकम खर्च करने के बावजूद उसका स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ और उसे पीएमसीएच रेफर किया गया. जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया. बड़े पैमाने पर लोग मृतक के घर पहुंचे. जितनी मुंह उतनी बात वाली कहावत चरितार्थ हो रही थी. इसी बीच हलई थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे हलई थाना अध्यक्ष अशोक कुमार, एसआई रंगलाल साह आदि ने लोगों को समझाते हुए लाश को अपने कब्जे में लिया. उसका पोस्टमार्टम कराया है. इस घटना में शामिल लोगों की पहचान हो गई है. सूत्रों का कहना है कि उसे पर प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी. पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों के द्वारा घटना की बाबत काफी कुछ जानकारी मिली है. जिसके आलोक में पुलिस कार्रवाई करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें