ससुराल आये युवक ने शरीर में लगाई आग, इलाजरत

जिले के कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के डढ़िया बेलार गांव में शुक्रवार को ससुराल आये एक युवक ने नशे की हालत में अपने शरीर में आग लगा लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 11:04 PM

समस्तीपुर : जिले के कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के डढ़िया बेलार गांव में शुक्रवार को ससुराल आये एक युवक ने नशे की हालत में अपने शरीर में आग लगा लिया है. देर रात स्थानीय पुलिस के डायल 112 की टीम ने जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर हालत में रेफर कर दिया. जख्मी की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भमरुपुर निवासी 34 वर्षीय आलम अंसारी के रुप में बताई गई है. घटना के संबंध में जख्मी की पत्नी शाहिदा ने आग लगाने की घटना से इनकार किया है. उसने बताया कि शुक्रवार रात उसके पति आलम अंसारी नशे की हालत में ससुराल पहुंचे और दरवाजे के बाहर ही अपने शरीर पर आग लगा लिया. शोर-शराबे की आवाज सुनकर बाहर निकले. स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया और स्थानीय पुलिस को सूचना देते हुए जख्मी हालत में अस्पताल भर्ती कराया. उसने बताया कि उसके पति को नशे की लत है. इस कारण कलह की स्थिति बनी रहती है. थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि इस घटना के संबंध में फिलहाल कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version