16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी का कार्ड बांटने जा रहे बाइक सवार युवक को गोली मारकर किया जख्मी, रेफर

बंगरा थानाक्षेत्र के श्रीचनपुर कोठिया में सोमवार शाम हथियारबंद बदमाशों ने बाइक सवार एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया.

समस्तीपुर: बंगरा थानाक्षेत्र के श्रीचनपुर कोठिया में सोमवार शाम हथियारबंद बदमाशों ने बाइक सवार एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. फायरिंग और शोर शराबे की आवाज सुनकर घटनास्थल पर लोगों की भीड एकत्रित हो गई. इससे पूर्व बदमाश भाग निकले. स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को आनन फानन में ताजपुर रेफरल अस्पताल भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जख्मी की पहचान बंगरा थानाक्षेत्र के कोठिया वार्ड 07 निवासी मुन्नी लाल पासवान के 21 वर्षीय पुत्र रतन कुमार के रूप में हुई है. जख्मी के दाएं हाथ में गोली लगी है. गले पर गहरे जख्म का निशान भी है. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. सदर अस्पताल में जख्मी के पिता मुन्नी पासवान ने बताया कि अगले सप्ताह उनकी पुत्री की शादी तय है. सोमवार शाम चार बजे उनका पुत्र रतन कुमार शादी का निमंत्रण कार्ड बांटने बाइक से निकला. देर शाम स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि एक माह पूर्व उनके पुत्र रतन का पडोस के एक युवक से विवाद हुआ. उस वक्त आरोपित ने हत्या की घमकी भी दिया था. लेकिन, बाद में समाजिक स्तर पर मामले की सुलह हो गई थी. सूत्रों की माने तो मामला प्रेम प्रसंग और पूर्व के विवाद का बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष मनीषा कुमारी ने बताया मामले की छानबीन जारी है. जल्द ही आरोपितों की पहचान कर ली जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें