बिथान के सिहमा में युवक की गोली मार कर हत्या

थाना क्षेत्र के सिहमा गांव में बेखौफ बदमाशों ने शनिवार को युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 10:50 PM

बिथान : थाना क्षेत्र के सिहमा गांव में बेखौफ बदमाशों ने शनिवार को युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान सिहमा वार्ड 3 निवासी स्व. राजेश्वर यादव के 23 वर्षीय पुत्र के धर्मेन्द्र कुमार ऊर्फ बिट्टू के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार बिट्टू शनिवार को लगभग 3 बजे अपने घर से मात्र 30 मीटर की दूरी पर ताश खेल रहे ग्रामीणों को खड़ा होकर खेल देख रहा था. इसी क्रम में गांव के ही अपराधी किस्म के युवक ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. गोली मृतक के दाहिनी ओर गर्दन में लगी है. गोली लगने से युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृत युवक के परिजनों ने घटना का कारण अपने फरीक पर आपसी रंजिश बताया है. मृतक छः बहन का इकलौता भाई था. समाचार लिखे जाने तक लाश को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा गया. परिजन एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे. घटनास्थल पर रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी और तीन थाने की पुलिस कैम्प कर रही है. वहीं गांव में भय और दहशत का माहौल व्याप्त है. ग्रामीण डर के कारण घटना के बारे में कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं. दिनदहाड़े हुई इस घटना से गांव में सन्नाटा छाया है. जबकि मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version