मोरवा में शादी समारोह के दौरान युवक को गोलियों से भूना
मोरवा दक्षिणी पंचायत में शादी समारोह के दौरान युवक को गोलियों से भून दिया. घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गये.
मुफस्सिल थाना के चकनूर का रहने वाला था मो. अमन
दो लोगों को हिरासत में ले पुलिस कर रही पूछताछ
मोरवा : मोरवा दक्षिणी पंचायत में शादी समारोह के दौरान युवक को गोलियों से भून दिया. घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गये. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकनूर निवासी मो. अमन के रूप में हुई है. घटना के बाद शादी का माहौल मातम में बदल गया. बारात की गाड़ी की जगह पुलिस की गाड़ियां दौड़ने लगी. पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि मोरवा दक्षिणी पंचायत के आनंदपुर वार्ड 7 में एक घर में शादी समारोह था. बारात जाने वाली थी. कुछ बारात की गाड़ियां घर से निकल चुकी थी. कुछ बारात तैयार थे. खाने पीने का काम चल रहा था. इसी क्रम में किसी बात पर विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गयी कि एक मो. अमन पर गोलियों से ताबड़तोड़ हमला किया गया. तीन गोलियां उसके शरीर में लगी. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. हालांकि, लोगों ने उसे उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इससे अफरातफरी का माहौल हो गया. बड़े पैमाने पर लोग घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची ताजपुर थाने की पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया गया है कि शादी समारोह में किसी बात को लेकर बकझक हुई थी. इसी क्रम में इस घटना को अंजाम दिया गया. घटना के बाद पुलिस की लगातार छानबीन जारी है. आरोपी युवक को अब तक नहीं पकड़ा जा सका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है