उजियारपुर : थाना क्षेत्र की निकसपुर पंचायत के अकहा विशनपुर गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक युवक को देशी कट्टा और तीन कारतूस व चार खोखा के साथ गिरफ्तार कर लिया है. युवक की पहचान अकहा निवासी इंद्रभूषण भारती के पुत्र गोलू भारती के रूप में की गई है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि उक्त युवक के पास से चार विदेशी शराब की बोतल भी बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
किसान के घर से दो लाख रुपये की चोरी
ताजपुर: थाना क्षेत्र की रामापुर महेशपुर पंचायत वार्ड 10 के आषाढ़ी गांव निवासी जयकिशोर ठाकुर के घर में अज्ञात चोर ने देर रात्रि नव निर्मित घर में चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. पीड़ित ने बताया कि चोर खिड़की से घर में प्रवेश कर एक बक्सा में रखा लगभग दो लाख रुपये नकद चोरी कर फरार हो गया और बच्चे के खेलने वाला नोट को पूरे घर में फेंक दी. सूचना मिलने पर पुलिस छानबीन में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है