पारिवारिक विवाद में जंक्शन पर युवक ने की खुदकुशी की कोशिश
स्थानीय जंक्शन के पूछताछ काउंटर के पास उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक युवक देखते-देखते बेहोश हो गया. युवक ने जंक्शन पर सुसाइड की कोशिश की थी
समस्तीपुर : स्थानीय जंक्शन के पूछताछ काउंटर के पास उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक युवक देखते-देखते बेहोश हो गया. युवक ने जंक्शन पर सुसाइड की कोशिश की थी. घटना की सूचना मिलने पर रेल पुलिस और आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर पीके चौधरी के नेतृत्व में टीम पहुंची. इसके बाद रेलवे अस्पताल को सूचना दी गई. एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण पुलिस ने ऑटो के सहारे युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया, उपचार जारी है. युवक की पहचान दरभंगा जिला के लहेरियासराय के रहने वाले अरुण कुमार शर्मा के पुत्र विपुल शर्मा के रूप में की गई है. घटना की सूचना मोबाइल से उसके परिजनों को भी दी गई. परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. परिजनों का कहना था कि वह अपनी बहन की शादी तय करने से नाराज था. इसको लेकर ही उसका पारिवारिक विवाद चल रहा था. युवक सुबह में ट्रेन से समस्तीपुर पहुंचा था. इसके बाद कारखाना गेट की ओर से प्लेटफार्म संख्या एक के पास पूछताछ केंद्र के पास जाकर जहर खा लिया. इसके बाद नस काट लिया. जिससे वह बेहोश हो गया. घटना को लेकर रेल थानाध्यक्ष बी. आलोक ने युवक से जानकारी ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है