Loading election data...

वारिसनगर विधानसभा : पहली बार वोट गिराने पहुंचे युवा मतदाता पूरी तरह मुखर रहें

पहली बार वोट गिराने पहुंचे युवा मतदाता मतदान को लेकर पूरी तरह मुखर रहें. युवा मतदाताओं के चेहरे पर काफी उत्साह दिख रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 12:13 AM

समस्तीपुर : पहली बार वोट गिराने पहुंचे युवा मतदाता मतदान को लेकर पूरी तरह मुखर रहें. युवा मतदाताओं के चेहरे पर काफी उत्साह दिख रहा था. वे पहली बार लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभा रहे थे. युवा मतदाता का कहना है कि मजबूत सरकार बनेगी तभी उन्हें नौकरी और रोजगार के अवसर मिलेंगे. विकास युवाओं का पहला मुद्दा था. कहा कि नौकरी व रोजगार के साथ-साथ देश की सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की मजबूत पहचान भी बेहद जरूरी है. राजकीय बुनियादी विद्यालय हांसा के बूथ संख्या 92 पर पहली बार वोट गिराने पहुंची सिंटू देवी मतदान को लेकर काफी मुखर थी, उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वे किसे वोट करेंगी. उनका कहना था कि देश को स्थायी सरकार की जरूरत है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की गरिमा बनी रहनी चाहिए. युवाओं के भविष्य के प्रति गंभीरता बरतने वालों, रोजगार का सृजन करने वालों को वोट करेंगी. मधुरापुर पंचायत भवन बूथ संख्या 95 पर पहली बार वोट गिराने पहुंची मीनू कुमारी का कहना है कि वे पहली बार मतदान में हिस्सा लेकर बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि देशहित में अपना मतदान किया है. कहती है लोकतंत्र के इस महापर्व में सबों को अपनी भागीदारी निभानी चाहिए. सरकार ऐसी हो जो युवाओं के भविष्य की बात सोचे. राजकीय मध्य विद्यालय सारी बूथ संख्या 82 पर वोट डालकर लौट रहे युवा मतदाता रवि कुमार पासवान भी वोटिंग के बाद पूरी तरह मुखर रहे. उन्होंने यह खुलकर बताया कि वे किसे वोट किये हैं. कहते हैं, जो गरीबों के हित का ख्याल रखने वाला है. युवाओं को रोजगार देने वाला है, देश को मजबूती प्रदान करने वाला है, उसे ही उनका मत दिया है. इलमासनगर चौक पर मिले मो. इस्माइल भी पहली बार वोट गिरायेंगे, उनका मतदान केंद्र संख्या 241 है. जो खानपुर स्वास्थ्य केंद्र पर स्थित है. कहा कि अभी मतदान केंद्र पर बहुत भीड़ है, थोड़ी भीड़ कमेगी तो वोट गिराने जायेंगे. उनका कहना था कि वे विकास के मुद़्दे पर वोट करेंगे. सिरोपट्टी खतुआहा हाइस्कूल पर मतदान करने पहुंचे डेकारी के प्रेम कुमार भी पहली बार मतदान करेंगे. उन्होंने भी मुखर होकर बताया कि वे किसे अपना वोट करेंगे. टेंपो चलाकर अपनी जीविका चलाते हैं, कहते हैं युवाओं के हित और देशहित को ध्यान में रखकर वोट करेंगे. वहीं वारिसनगर के रायपुर मिडिल स्कूल बूथ पर पहली बार वोट गिराने पहुंचे युवा मतदाता दौलत कुमार वोट को लेकर काफी उत्साहित थे. वे कहते हैं उनका कोई मुद्दा नहीं है.वैसे देशहित सर्वोपरी है, इसके ध्यान में रखकर वोट करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version