Youth commits suicide due to financial constraints: कल्याणपुर : थाना क्षेत्र की वासुदेवपुर पंचायत के वार्ड 12 मनियारपुर गांव के अरुण पासवान का 25 वर्षीय पुत्र विकास कुमार पासवान का मंगलवार की शाम घर से कुछ दूरी पेड़ से झूलता हुआ शव बरामद हुआ. मामले में परिजनों का बताना है कि युवक मंगलवार की सुबह से ही गायब था. परिजनों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की. नहीं मिलने पर बुधवार को घर से कुछ दूरी पर एक आम बगान में एक पेड़ से झूलते हुए युवक की शव लोग ने देखा. परिजनों ने पहुंच कर कर शव को पेड़ से नीचे उतारा. आनन- फानन में अंतिम संस्कार के लिए बूढ़ी गंडक नदी किनारे ले जाने के दौरान शिवनंदनपुर वाटर वेज से पुलिस ने शव बरामद किया. संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने के कारण पुलिस जांच में जुट गई. जानकारी के अनुसार बुधवार की गांव के एक आम बगान में आम के पेड़ से झूलता हुए युवक का शव देखा गया. स्थानीय लोगों ने देखा. जिसके बाद गांव में एक सनी फैल गई.
Youth commits suicide due to financial constraints: दो वर्ष पहले चकमेहसी थाना क्षेत्र निवासी महावीर पासवान की पुत्री रवीना से शादी हुई थी.
मृतक विकास की मां उषा देवी ने बताया कि दो वर्ष पहले चकमेहसी थाना क्षेत्र निवासी महावीर पासवान की पुत्री रवीना से शादी हुई थी. जिसे कई बार तबीयत खराब होने पर उषा देवी व विकास के द्वारा बीएसएस, उत्कर्ष फाइनेंस, आशीर्वाद फाइनेंस सौटिंग फाइनेंस से समूह से इलाज के लिया था. लेकिन, कुछ दिनों से पत्नी भी छोड़ कर चली गई है. जिसको लेकर भी युवक तनाव में चल रहा है. अचानक हुई घटना का कोई निश्चित कारण नहीं कहा जा सकता है. लेकिन मौत का कारण घर वाले आर्थिक तंगी से जोड़ कर देख रहे हैं. थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी विकास केशव बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है. आवेदन के आलोक में आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है