संदिग्ध परिस्थिति में युवक की हुई मौत, पांच बीमार

थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में एक युवक की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हो गयी. उसकी मौत मंगलवार की शाम में ही हो गई थी, लेकिन बुधवार को शव गांव में लाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 11:14 PM
an image

मोहनपुर : थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में एक युवक की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हो गयी. उसकी मौत मंगलवार की शाम में ही हो गई थी, लेकिन बुधवार को शव गांव में लाया गया. युवक की मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान हुई और वहीं पोस्टमार्टम किया गया. मृत युवक का दाह संस्कार परिजनों ने कर दिया. दूसरी ओर उसके पांच अन्य साथी गंभीर स्थिति में बीमार बताये गये हैं. उनकी अलग-अलग अस्पतालों में इलाज हो रहा है. बुधवार को जलालपुर गांव में विकास कुमार उर्फ विक्की कुमार (26) का शव उसके गांव लाया गया, तो कोहराम मच गया. क्योंकि शव का पोस्टमार्टम बुधवार की सुबह में पटना में ही हो गया था, इसलिए उसके पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. इस संबंध में मृतक विकास कुमार के छोटे भाई निक्की कुमार ने पुलिस को दिये गये फर्दबयान में बताया है कि गांव ही के एक युवक ने पार्टी दी थी. जहां नशापान करने वाले छह के छह युवक बीमार हो गये थे. यह पार्टी सोमवार को एक स्थानीय मुर्गी फार्म में दी गई थी. इसमें नशापान करने वाले मंगलवार के 11:00 बजे के आसपास से ही बीमार होने लगे. उन्हें परिजनों ने अलग-अलग अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जिसमें पीएमसीएच में भर्ती कराये गये विकास कुमार उर्फ विक्की कुमार की मौत मंगलवार को हो गई. दूसरी ओर नशापान करने वाले सिंकु कुमार (20), विक्रम पासवान (22), रूपेश कुमार (22), प्रिंस कुमार (25), तिलाईती कुमार (20) की स्थिति नाजुक बताई गई है. इस संबंध में समाचार लिखे जाने तक मोहनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है. दूसरी ओर पूछे जाने पर डीएसपी बीके मेधावी ने बताया कि वह तत्काल मोहनपुर थाने में पहुंच रहे हैं. उसके बाद ही कोई बयान दे सकेंगे. हालांकि, घटना का संबंध नशे की पार्टी होने से है कि नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. लेकिन, स्थानीय तौर पर हो रही चर्चा के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version