बाइक की ठोकर से युवक की मौत, हंगामा
मुसीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ बुजुर्ग स्थित डिहवारणी हाट के समीप एनएच 322 पर शुक्रवार की शाम एक अनियंत्रित बाइक की ठोकर से सड़क किनारे खड़े एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
सरायरंजन.मुसीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ बुजुर्ग स्थित डिहवारणी हाट के समीप एनएच 322 पर शुक्रवार की शाम एक अनियंत्रित बाइक की ठोकर से सड़क किनारे खड़े एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बरबट्टा निवासी राम प्रकाश सिंह के पुत्र आशुतोष कुमार (18) के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों ने ठोकर मारने वाले बाइक सवार की भी पहचान कर ली है. उसकी पहचान बथुआ बुजुर्ग निवासी चौकीदार शंकर राम के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया गया है कि उक्त युवक बथुआ बुजुर्ग के डिहवारणी हाट के समीप सड़क किनारे चाउमीन खा रहा था. इस बीच मुसरीघरारी की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे एक बाइक सवार ने उक्त युवक को ठोकर मार दी. नतीजतन उक्त युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद बाइक सवार युवक वहां से भाग निकला. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस में मृतक शव को कब्जे में लेकर समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना से आक्रोशित मृतक के स्वजनों ने मुसरीघरारी थाने के समीप सड़क जाम कर यातायात ठप कर दिया. आक्रोशित लोग आरोपित चौकीदार को गिरफ्तार करने एवं मृतक के स्वजन को समुचित मुआवजा देने की मांग पर अड़े थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है