ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धर्मपुर रेलवे गुमटी के समीप रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई
समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धर्मपुर रेलवे गुमटी के समीप रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के सिकंदरपुर निवासी राजेन्द्र राम के 45 वर्षीय पुत्र रुपक राम के रुप में बताई गई है. सोमवार को स्थानीय पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. मृतक के परिजनों ने बताया कि धर्मपुर रेलवे गुमटी के समीप मृतक रुपक राम का ससुराल है. वह रविवार देर शाम समस्तीपुर रेलवे स्टेशन से अपने ससुराल आ रहा था. इस क्रम में धर्मपुर रेलवे गुमटी के पास किसी ट्रेन की चपेट में आकर दुर्घटना का शिकार हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.
एक माह बाद कथित किशोर सकुशल लौटा घर
विद्यापतिनगर : थाना क्षेत्र के शेरपुर दियारा से कथित अपहृत किशोर सन्नी कुमार ( 13 ) एक माह बाद अपने घर लौट आया है. उक्त गांव के वार्ड 13 निवासी रामसागर राय ने इकलौते पुत्र सन्नी के अपहरण किए जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुत्र के लापता होने से माता पिता सहित परिजन सदमें में थे. घटना को लेकर स्थानीय पुलिस किशोर की बरामदगी के प्रयास में थी. बताया गया था कि सन्नी 14 जुलाई से गायब है. पिता ने इसे लेकर अपहरण की शंका जताते हुए बेटी के ससुराल वालों को आरोपित किया था. इस बीच कथित अपहृत एक माह बाद अनायास अपने घर शेरपुर दियारा सोमवार को पहुंच गया. किशोर की मानसिक स्थिति अस्वस्थ होने की बात घरवाले बता रहे हैं. इससेअपहरण या लापता होने के कारणों का सही पता नहीं फिलवक्त चल पाया है. बताया जाता है कि मानसिक तौर पर स्वस्थ होने पर किशोर मामले का खुलासा कर पाएगा. पुत्र के सकुशल लौट आने से माता पिता खुश हैं. एसएचओ फिरोज आलम ने बताया कि कथित अपहृत के घर लौटने की जानकारी पर उसे बुलाया गया है. पूछताछ उपरांत ही मामले का उद्भेदन हो पाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है