ताजपुर के चंदौली में अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत
थाना क्षेत्र से गुजरने वाले ताजपुर-चंदौली पथ स्थित हाट के निकट मंगलवार की देर संध्या अज्ञात वाहन की ठोकर से साइकिल सवार युवक की मौत हो गयी.
ताजपुर : थाना क्षेत्र से गुजरने वाले ताजपुर-चंदौली पथ स्थित हाट के निकट मंगलवार की देर संध्या अज्ञात वाहन की ठोकर से साइकिल सवार युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया. मृतक की पहचान ताजपुर थाना की सोंगर पंचायत के मिर्जापुर वार्ड तीन निवासी शिवचंद्र साह (35) के रूप में की गयी है. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को जब्त कर बुधवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस घटना की तफ्तीश में जुट गयी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मंगलवार की रात करीब आठ बजे शिवचंद्र साह साइकिल से वापस अपने घर लौट रहा था. इसी क्रम में घटना स्थल के निकट किसी अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे बेहतर उपचार के लिए पटना ले जा रहे थे. परंतु उसकी रास्ते में ही मौत हो गयी. जिसके बाद परिजन शव लेकर वापस घर लौट आये. इस बीच सूचना पर पहुंची, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम प्रक्रिया शुरु कर दी. स्थानीय पुलिस के मुताबिक अज्ञात वाहन की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही वाहन को चिह्नित कर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है