Samastipur News:Crime News:जहरीला पेय पदार्थ पीने से युवक की मौत, चार की हालत गंभीर,ग्रामीणों ने शराब धंधेबाज के घर किया हंगामा, तोड़फोड़
शाहपुर पटोरी (समस्तीपुर) थाना क्षेत्र के चकसलेम मोहल्ला स्थित वार्ड संख्या नौ में जहरीला पेय पदार्थ पीने से एक युवक की मौत हो गयी. वहीं चार गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं.
शाहपुर पटोरी (समस्तीपुर) थाना क्षेत्र के चकसलेम मोहल्ला स्थित वार्ड संख्या नौ में जहरीला पेय पदार्थ पीने से एक युवक की मौत हो गयी. वहीं चार गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. मृतक की पहचान चकसलेम मोहल्ला के वार्ड नौ निवासी सुखदेव पासवान के पुत्र 16 वर्षीय मोनू कुमार के रूप में हुई है. बुधवार सुबह घटना से आक्राेशित परिजनों व आसपास के लोगों ने उसी मुहल्ले में एक महिला के घर जाकर हंगामा व तोड़फोड़ की. लोगों का आरोप था कि गृहस्वामी चोरी-छिपे घर के अंदर अवैध देसी शराब का धंधा करता है, जिसके कारण यह घटना हुई.
इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. पुलिस टीम ने महिला के घर तलाशी ली. जहां तीन बोरी शराब बरामद हुई. पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया. इसके बाद पुलिस मृतक के परिजन व आसपास के लोगों से पूछताछ की. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची.Samastipur News:Crime News:शराब धंधेबाजों के ठिकानों पर दबिश डाल रही पुलिस
इधर, घटना के बाद पुलिस ने स्थानीय शराब धंधेबाजों के ठिकानों पर दबिश डाल रही है. थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र ने बताया कि स्पष्ट है कि जहरीले पेय पदार्थ से मौत हुई है, किंतु यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा. फिलहाल आरोपित के घर से बड़े पैमाने पर शराब बरामद की गयी है. शराब के साथ गृहस्वामी प्रिया देवी व उसके पुत्र बादल कुमार को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये आरोपितों से पूछताछ जारी है. इधर, सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया है. बीमार लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है.Samastipur News:Crime News: भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, महिला गिरफ्तार
पटोरी के चकसलेम मोहल्ला के वार्ड नौ निवासी सुखदेव पासवान के पुत्र 16 वर्षीय मोनू कुमार मजदूरी करता था. परिजनों ने बताया कि मंगलवार रात मोनू व उसके ममेरा भाई रितिक कुमार के रात में घर लौटने के बाद तबीयत खराब हो गयी, देर रात ही मोनू की मौत हो गई. वहीं चकसलेम मोहल्ला के नवीन कुंवर के पुत्र बादल कुमार, जयप्रकाश दास के पुत्र नीतीश कुमार और हसनपुर सूरत निवासी लाला सहनी के पुत्र मनीष कुमार की तबीयत भी रात से ही खराब थी. ग्रामीणों के अनुसार पाचों युवकों ने जहरीला पेय पिया था, जिसके बाद बीमार हो गये. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से गंभीर हालत में रितिक कुमार कुमार को हाजीपुर में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं चकसलेम मोहल्ला के नवीन कुंवर के पुत्र बादल कुमार, जयप्रकाश दास के पुत्र नीतीश कुमार और हसनपुर सूरत निवासी लाला सहनी के पुत्र मनीष कुमार को गंभीर हालत में अनुमंडलीय अस्पताल भर्ती कराया. जहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. अनुमंडलीय अस्पताल के डॉ नवनीत कुमार ने बताया कि तीनों गंभीर रूप से जख्मी युवकों की आंख की रोशनी कम होने पर रेफर किया गया है. इधर, चर्चा है कि जख्मी बादल कुमार कि मां मुन्नी देवी उर्फ प्रिया कुमारी का चकसलेम वार्ड नौ में मकान है. ———————————————-Samastipur News:Crime News:पूर्व में भी मौत का शिकार हो चुके हैं कई लोग
5 नवंबर 2021 को पटोरी के रुपौली पंचायत में बीएसएफ जवान विनय कुमार सिंह, सेना जवान मोहन कुमार, किसान श्याम नंदन चौधरी, वीर चंद्र राय सहित 6 लोगों की जहरीला पेय पदार्थ पीने से मौत हो गयी थी. इस माह हसनपुर सूरत में एक बर्थडे पार्टी हुई थी, जिसमें दो लोगों की मौत हुई थी. स्थानीय पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी अवैध शराब का धंधा फल-फूल रहा है. इसके कारण आये दिन घटनाएं सामने आती हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है