कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में मंगलवार से लापता युवक का शव बूढ़ी गंडक किनारे रामसागर ठाकुर ढाला से सटे नदी में उपलाता हुआ मिला. मामले में सूचना पर पहुंची कल्याणपुर पुलिस की ओर से पीटीसी अजय कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेजा दिया है. गोपालपुर गांव निवासी स्वर्गीय मोती दास का सैंतीस वर्षीय पुत्र चिंटू दास अचानक मंगलवार की दोपहर से गायब था. परिजन उसकी तलाश कर ही रहे थे. बुधवार की सुबह नदी में उसका शव उपलाता मिला. लाश की शिनाख्त चिंटू दास के रूप में हुई. ग्रामीणों का कयास है कि वह शौच के लिए प्रति दिन नदी किनारे जाया करता था. इसी दरम्यान प्लास्टिक बैग से मिट्टी भर कर रखी गई थी. जिसपर फिसल गया होगा. जिसके कारण वह गहरे पानी में चला गया होगा. उसे तैरना नहीं आता था, जिसके कारण डूब गया होगा. इसकी सूचना ग्रामीणों ने कल्याणपुर पुलिस को दी. सूचना पर पहुंचे कल्याणपुर सीओ शशिरंजन भी स्थिति का जायजा लिया. शव मिलते ही चारों ओर मातम छा गया. इसके बाद कल्याणपुर बीडीओ के निर्देश पर गोपालपुर पंचायत के मुखिया राजेश कुमार ने मृतक के परिजन को बीस हजार की राशि उपलब्ध कराया. मामले में पुलिस का बताना है कि परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है.
रुपये देने से इंकार करने पर पुत्री ने मां को पीटा, जख्मी
कल्याणपुर: चकमेहसी थाना क्षेत्र के डरोरी गांव में एक पुत्री ने अपनी मां को पीट-पीटकर जख्मी कर दिया है . जख्मी महिला का इलाज कल्याणपुर पीएचसी में जारी है. पीड़ित महिला डोरोरी गांव निवासी 54 वर्षीय महेश ठाकुर की पत्नी नगीना देवी बतायी जाती है. पीड़ित वृद्धा ने बताया कि उसकी पुत्री लगातार रुपये व अचल संपत्ति के लिए दबाव बना रही थी. इनकार करने पर पुत्री ने उनकी पिटाई कर दी. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. पीड़िता ने इसको लेकर चकमेहसी थाना में आवेदन देने की बात कही है. दूसरी ओर गोविंदपुर खजूरी गांव के हसनपुर किरत में आपसी मारपीट में एक महिला जख्मी हो गई है. जिसकी पहचान हसनपुर कीरत गांव निवासी सैंतालीस वर्षीय स्वर्गीय दिनेश पासवान की पत्नी पूनम देवी के रूप में हुई है. मामले में पीएचसी प्रभारी बीके ठाकुर ने बताया कि जख्मी का इलाज किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है