Loading election data...

Youth dies due to drowning in flood water: बाढ़ के पानी मे डूबने से युवक की मौत

Youth dies due to drowning in flood water

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 12:03 AM

Youth dies due to drowning in flood water: मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के विशनपुर बेरी में बुधवार को बाढ़ के पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. उसकी पहचान गांव के वीरेंद्र सिंह के पुत्र सेवी कुमार (20) के रूप में की गई है. घटना की सूचना स्थानीय विधायक राजेश कुमार सिंह के प्रतिनिधि रवीश कुमार सिंह स्थानीय प्रशासन को दी. बताया जाता है कि सेवी घर के पास चापाकल पर स्नान कर रहा था. अचानक वह बाढ़ के पानी भरे गढ्ढे में पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया और डूब गया. स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसे पानी से बाहर निकाला गया. तब तक उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है. युवक की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. पूर्व मुखिया मनोज सिंह, बबल सिंह, विक्रम सिंह, नवीन सिंह, शिव कुमार सिंह परिजनों को ढांढस बंधाने में जुटे थे.

Side effects of flood: खतरे के निशान से 55 सेमी ऊपर रह गई गंगा

मोहनपुर : गंगा नदी के जलस्तर में लगा लगातार गिरावट जारी है. गंगा नदी का जल दक्षिण की ओर लौटता जा रहा है. कीचड़ और सड़ाध छोड़ती जा रही है. स्वास्थ्य समस्याएं खड़ी होने की आशंका बढ़ रही है. स्थानीय चिकित्सालय की ओर से स्वास्थ्य कर्मी सचेत होकर लोगों के लिए काम कर रहे हैं. बुधवार को डुमरी में पूर्व पंसस मुकेश राम के दरवाजे पर स्वास्थ्य कर्मियों ने संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए दवाई बांटी. गंगा नदी का उतरता हुआ जलस्तर लोगों को राहत दे रहा है. मध्य विद्यालय, सरारी में जल संसाधन विभाग के द्वारा लगाये गये कैम्प में तैनात कर्मियों ने बताया कि जलस्तर खतरे के निशान से महज 55 सेंटीमीटर ऊपर रह गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version