बिजली करंट से युवक की मौत, सड़क जाम
थाना क्षेत्र की मधुरापुर टारा पंचायत के वार्ड 17 मिल्की गांव निवास सुरेन्द्र सिंह के 34 वर्षीय पुत्र नवीन कुमार उर्फ भूपन का रमपुरा गांव सीमाना चौर के बैंगन के खेत में सिंचाई करने के दौरान करंट लगने से मौत हो गयी.
कल्याणपुर : थाना क्षेत्र की मधुरापुर टारा पंचायत के वार्ड 17 मिल्की गांव निवास सुरेन्द्र सिंह के 34 वर्षीय पुत्र नवीन कुमार उर्फ भूपन का रमपुरा गांव सीमाना चौर के बैंगन के खेत में सिंचाई करने के दौरान करंट लगने से मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि किसान पानी के मोटर में तार जोड़ने लगा. इसी दौरान बिजली का कटा हुआ तार के संपर्क में आने से घटना हुई. परिजन इलाज के लिए समस्तीपुर में एक निजी क्लीनिक में ले जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में मौत हो गयी. मौत की सूचना पर परिजन आक्रोशित हो गये. जिसके बाद ग्रामीणों ने लदौड़ा चौक पर शव को रख कर पूसा-कल्याणपुर मुख्य पथ जाम कर दिया. मुआवजे की मांग करते हुए आक्रोश प्रकट करने लगे. इसके कारण सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना पर पहुंचे कल्याणपुर थाने के पीएसआई संतोष कुमार, एसआई शंभू कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार ने आक्रोशित ग्रामीणों को स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहयोग से समझा कर सड़क जाम समाप्त कराया. बीडीओ देवेंद्र कुमार से बात कर पुलिस ने मृतक के आश्रितों को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना की सहायता राशि 20 हजार का चेक परिजनों को दिया गया. तब जाकर आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम को समाप्त किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है