रमौल में मछली पकड़ने दौरान करंट लगने से युवक की मौत
थाना क्षेत्र के रमौल गांव के चिचराहा के समीप डोबहा में मछली पकड़ने दौरान करंट लगने से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. घटना बाद परिवार में कोहराम मच गया.
शिवाजीनगर : थाना क्षेत्र के रमौल गांव के चिचराहा के समीप डोबहा में मछली पकड़ने दौरान करंट लगने से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. घटना बाद परिवार में कोहराम मच गया. रिश्तेदारों के पहुंचने के बाद परिवार के लोगों ने सोमवार की देर शाम तक मृत युवक का दाह-संस्कार करने में जुटे हुए थे. ग्रामीणों ने बताया कि रजौर रामभद्रपुर वार्ड 9 निवासी गणेश मंडल का पुत्र राकेश कुमार उर्फ फुदल पानी से भरे एक डोबहा में से मोटर से पानी निकाल कर मछली पकड़ने जा रहा था. इसी दौरान अचानक तार की चपेट में आ गया. करेंट लगने से बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. पास खड़े अन्य लोगों ने शोर मचाते हुए परिजनों के सहयोग से युवक को इलाज के लिए पास के ठनका चौक स्थित एक निजी अस्पताल में ले गये. जहां डॉक्टरों ने युवक राकेश कुमार को मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अपने परिवार के साथ गांव में रहकर जेनरल कंपटीशन की तैयारी करता था. घटना बाद शव घर पहुंचते ही बूढी मां फूलो देवी, वृद्ध पिता गणेश मंडल सहित परिवार के लोग फूट-फूट कर रो रहे थे. मौके पर ग्रामीण प्रदीप सिंह, विनोद कुमार, वीरेंद्र प्रसाद सिंह, रौशन कुमार, शंकर मंडल, राम प्रकाश मंडल, संतोष कुमार आदि परिजनों को ढाढस बंधाने में जुटे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है