बिथान करंट लगने से युवक की मौत, शव के साथ सड़क जाम

थाना क्षेत्र के कटौसी गांव में करंट लगने से युवक की मौत हो गयी. आक्रोशित लोगों ने मौत के बाद शव के साथ सड़क पर उतर आये. बिजली विभाग की लापरवाही के कारण स्थानीय लोगों ने घंटों बवाल किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 12:06 AM

समस्तीपुर : थाना क्षेत्र के कटौसी गांव में करंट लगने से युवक की मौत हो गयी. आक्रोशित लोगों ने मौत के बाद शव के साथ सड़क पर उतर आये. बिजली विभाग की लापरवाही के कारण स्थानीय लोगों ने घंटों बवाल किया. लोगों का आरोप है कि बिजली का तार झुके रहने के कारण बास में टच करते रहते हैं. कई बार शिकायत के बाद भी विद्युत प्रवाहित तार को हटाया नहीं गया. जिसके कारण यह हादसा हुआ है. परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर हसनपुर-बिथान मुख्य पथ सड़क को जाम कर दिया. इधर, सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष जवाहरलाल राम ने दलबल के साथ पहुंच कर लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. मृतक व्यक्ति की पहचान कटौसी गांव निवासी विद्यानंद पासवान के पुत्र मुकेश पासवान 36 वर्षीय के रूप में की गई है. इधर, मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. अकेला कमाऊ सदस्य होने के कारण घर वालों की रोजी-रोटी पर बन आयी है. परिजनों ने बताया कि मुकेश पासवान कुछ दिन पहले ही प्रदेश से मजदूरी कर अपने घर लौटा था. ग्रामीण सूत्र बताते हैं कि मुकेश पासवान सोमवार की दिन शौच करने के लिए कटौसी खेड़ा कोट बंध रोड के तरफ गये हुए थे. शौच करने के पश्चात उन्होंने एक बांसबारी गये हुए थे जहां पर दातून तोड़ने के दौरान बांस के पैर ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट की तार में सट गया. इससे उसकी मौत हो गयी. आक्रोशित ग्रामीण ने हसनपुर-बिथान मुख्य पथ सड़क को जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण तार झुके हुए थे. शिकायत करने के बावजूद भी बिजली विभाग ने ध्यान नहीं दिया और झुका ही रहने दिया. जिसके कारण मुकेश पासवान की मौत हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों मुआवजे की मांग को लेकर सड़क को जाम कर घंटों बवाल किया. वहीं, इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को दिये जिस पर बिथान जेई विकास कुमार, हसनपुर जेई संजीव कुमार ने लोगों को समझाते हुए कहा कि विभाग के द्वारा चार लाख रुपये मृतक परिजन को दिये जायेंगे जिस पर लोगों ने जाम हटाया. मौके पर पंचायत के मुखिया राजेश कुमार यादव, सोहमा पंचायत के पूर्व मुखिया सुनील यादव, पुसहो पंचायत के पूर्व मुखिया कैलाश राय, धर्मेंद्र कुमार, बिजली विभाग के मानव बल गोपाल प्रसाद गुप्ता, रामबालक पंडित, जितेंद्र कुमार थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version