पूसा : थाना क्षेत्र के समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग स्थित विशनपुर मोड़ पर शुक्रवार दोपहर बाइक सवार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चला रहे युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक युवक की पहचान पूसा के दक्षिणी हरपुर वार्ड संख्या 14 निवासी नागेंद्र राम के 25 वर्षीय पुत्र निदेश कुमार के रूप में की गई है. बाद में आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पूसा पुलिस को दी. घटना स्थल पर पहुंची पूसा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया. ग्रामीणों की मानें तो युवक की बाइक की स्पीड बहुत ज्यादा थी. ग्रामीणों के अनुसार मृतक निदेश कुमार तीन भाइयों चंदन कुमार और अविनाश कुमार के बाद सबसे छोटा था. इधर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों के हवाले कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है