12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बाइकों की टक्कर में युवक की मौत, दूसरा जख्मी

इलाज के लिए जाने के क्रम में रास्ते में ही एक की मौत हो गई. जबकि दूसरे जख्मी युवक का इलाज जारी है.

रोसड़ा . थाना क्षेत्र के करियन गांव में मंगलवार को दो मोटरसाइकिल के आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक पर सवार दो युवक जख्मी हो गये. इसमें इलाज के लिए जाने के क्रम में रास्ते में ही एक की मौत हो गई. जबकि दूसरे जख्मी युवक का इलाज जारी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दूसरे बाइक सवार युवक को पकड़ लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है. पकड़े गये दूसरे युवक को पुलिस ने अपनी सुरक्षा में ले लिया. मृत युवक की पहचान करियन गांव के वार्ड नंबर चार निवासी कैलाश कामति के पुत्र छोटू कामती (19) के रूप में की गई. मृतक के पिता करियन गांव में ही चाय दुकान चलाते हैं. जानकारी के अनुसार पूरा गांव की ओर से एक बाइक सवार रोसड़ा की ओर आ रहे थे. इसी क्रम में छोटू अपने एक दोस्त गांव के ही विपिन कमति के पुत्र सचिन कुमार के साथ बाइक से प्रसाद खरीदने गांव के मिठाई दुकान में आ रहा था. इसी क्रम में करियन दक्षिणवारी टोला के निकट आमने-सामने की टक्कर हो गई. खून से लथपथ घायल युवक को लोगों ने अस्पताल ले जाने का प्रयास किया. परंतु रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद परिवार के लोगों में मातमी सन्नाटा छा गया. मृतक तीन भाइयों में छोटा था. माता मीना देवी एवं भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल था. घटना के बाद मुखिया संजीव पासवान, माधव झा, इसरदेव पासवान आदि ने पीड़ित परिवार को ढांढस दिलाने का प्रयास कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें