14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में बिजली के खंभे से मोटरसाइकिल के टकराने से एक युवक की मौत हो गई,जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृत युवक की पहचान मंगलगढ निवासी विशुन देव यादव के पुत्र सुजीत कुमार के रूप में की गई है.

हसनपुर :थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में बिजली के खंभे से मोटरसाइकिल के टकराने से एक युवक की मौत हो गई,जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृत युवक की पहचान मंगलगढ निवासी विशुन देव यादव के पुत्र सुजीत कुमार के रूप में की गई है. जबकि दुर्घटना में घायल युवक मंगलगढ़ निवासी फुदीलाल यादव का पुत्र सचिन कुमार है.चर्चा है कि दोनो युवक हसनपुर से अपने घर मंगलगढ जा रहा था,जहां रास्ते में मोटरसाईकिल अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई.जिससे मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई.चर्चा थी कि जख्मी युवक को प्रशाशन स्थानीय पीएचसी लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए. बीडीओ ने विद्यालय का किया निरीक्षण कल्याणपुर : प्राथमिक विद्यालय मलकौली का निरीक्षण बुधवार को बीडीओ देवेंद्र कुमार ने किया. इस क्रम में पाया कि उस विद्यालय के प्रधानाध्यापक काफी समय से बिना सूचना के अनुपस्थित रह रहे हैं. इसके कारण से वहां एमडीएम लगातार बंद है. पोषक क्षेत्र के लोगों ने भी कई तरह के गंभीर आरोप विद्यालय प्रधान पर लगाये. विद्यालय प्रधान मौके पर उपस्थित नहीं रहने के कारण सभी पंजियों के अवलोकन नहीं होने की भी बात बतायी. बीडीओ देवेंद्र कुमार का बताना है कि एमडीएम लंबे समय से बंद रहने के लिए कार्रवाई के साथ रिपोर्ट उपस्थित करने का निर्देश दिया गया है. अधिकारियों ने किया तटबंध का निरीक्षण उजियारपुर : प्रखंड के अंगारघाट से डढ़िया मुरियारो तक दलसिंहसराय एसडीओ प्रियंका कुमारी, कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण पदाधिकारी व अंचल अधिकारी आकाश कुमार आदि अधिकारियों ने बुधवार को बाढ़ पूर्व तैयारी के तहत तटबंध का निरीक्षण किया. इसमें कुछ जगहों को चिन्हित किया गया है. जहां एक जून से कार्य प्रारंभ किया जायेगा. मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें