पूसा में संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत

थाना क्षेत्र की दक्षिणी हरपुर पंचायत के हरपुर पूसा गांव में संदिग्ध अवस्था में युवक का मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 10:16 PM

पूसा : थाना क्षेत्र की दक्षिणी हरपुर पंचायत के हरपुर पूसा गांव में संदिग्ध अवस्था में युवक का मौत हो गयी. उसकी पहचान हरपुर पूसा निवासी रामबाबू राय के 24 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार के रूप में हुई है. ग्रामीणों के अनुसार वह गुरुवार की रात ही घर से कहीं बाहर निकला था. जिसे शुक्रवार की अहले सुबह गांव के एक सड़क किनारे अचेता अवस्था में साइकिल के साथ होने की सूचना ग्रामीण के माध्यम से परिजनों को प्राप्त हुई. उसे आनन-फानन में परिजनों ने अनुमंडलीय अस्पताल पूसा के इमरजेंसी में भर्ती कराया. जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच कर जांच में जुट गई है. हालांकि, परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. अनुमंडलीय अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, युवक की मौत रात में शरीर पर बहुत कम कपड़े होने के कारण ठंड लग जाने से होने की संभावना जतायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version