13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे प्लेटफार्म पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान युवक की मौत

समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर शुक्रवार रात जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

समस्तीपुर: समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर शुक्रवार रात जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान स्थानीय नगर थाना के गुदरी बाजार वार्ड 23 निवासी पप्पू साह के 26 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद प्लेटफार्म पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. सूचना पर पहुंची स्थानीय रेल पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. देर रात पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी. जानकारी के अनुसार गुदरी बाजार वार्ड 26 निवासी गोलू कुमार शहर के रामबाबू चौक के समीप स्टाल लगाकर फल दुकान संचालित करते थे. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार रात गोलू भागलपुर में किसी रिश्तेदार के घर जा रहा था. समस्तीपुर रेलवे स्टेशन से यात्रा प्रारंभ थी. रात ग्यारह बजे वह समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा. कुछ देर बाद वहां प्लेटफार्म संख्या तीन पर जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस पहुंची. जब तक वह प्लेटफार्म पर पहुंचा ट्रेन खुल चुकी थी. जल्दबाजी में ट्रेन में चढने का प्रयास किया. इस दौरान पैर फिसलने से वह प्लेटफार्म पर गिर पडा और घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसके बाद प्लेटफार्म पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. इघर, सूचना पर रेल पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. देर रात पुलिस मृतक का शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. बाद में पुलिस और स्थानीय लोगों के माध्यम से मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी मिली. मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और रेल पुलिस के समक्ष शव देखकर मृतक की शिनाख्त की. इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद आलोक ने बताया कि शनिवार सुबह सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. आवेदन मिलते ही अग्रतर कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें