बेंगलुरु में इमारत गिरने से समस्तीपुर के युवक की मौत, तीन जख्मी
नगर परिषद क्षेत्र के भरोखरा वार्ड 6 निवासी मो. शमशाद उर्फ जुम्मन का पुत्र मो. साहिल की बेंगलुरु में मंगलवार को नव निर्मित मकान गिरने से मौके पर मौत हो गई.
ताजपुर. नगर परिषद क्षेत्र के भरोखरा वार्ड 6 निवासी मो. शमशाद उर्फ जुम्मन का पुत्र मो. साहिल की बेंगलुरु में मंगलवार को नव निर्मित मकान गिरने से मौके पर मौत हो गई. वहीं मो. लालाबाबू का पुत्र मो. अरमान बुरी तरह से जख्मी हो गया. जबकि मो. दिशान और मो. जिशान मामूली रूप से जख्मी है. जानकारी के अनुसार मो. साहिल समेत गांव के लड़के बेंगलुरु स्थित एक नव निर्मित मकान में टाइल्स लगने का काम करते थे. मृतक पांच भाइयों में सबसे बड़ा था. पिता कोलकाता में कपड़ा प्रेस करने का काम करता था. घर की माली स्थित ठीक नहीं रहने के कारण मो. साहिल जिशान के साथ बीते 8 अक्टूबर को बेंगलुरु कमाने गया था. मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया. मृतक की मां एवं परिजन का रो- रोकर बुरा हाल बना हुआ है. वहीं मृतक का पिता मो शमशाद बेंगलुरु से अपने पुत्र का शव लाने गया हुआ है. गुरुवार की देर शाम तक शव आने की बात बताई गई है. मृतक के घर पर रिश्तेदार समेत गांव के लोग पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने में जुटे हुए है. गांव का दूसरा लड़का मो. अरमान बुरी तरह से जख्मी बताया गया है. उसका इलाज बेंगलुरु के ही एक हॉस्पिटल में चल रहा है. गांव के ही जख्मी दिशान और जिशान ने बताया कि साहिल इमारत गिरने के बाद मलबे में दब गया था. काफी मशक्कत के बाद बड़ी-बड़ी मशीन के सहारे मलवे हटाकर उसके शव को निकाला गया. शिनाख्त होने के बाद घर वाले को दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही घर एवं आस पास में कोहराम मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है