हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
कल्याणपुर के युवकों की बाइक दुर्घटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी.
कल्याणपुर.कल्याणपुर के युवकों की बाइक दुर्घटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी. उसकी पहचान थाना क्षेत्र के रामभद्रपुर पंचायत के कपूर पट्टी निवासी शंकर सहनी का उन्नीस वर्षीय पुत्र रोहित कुमार व कमल सहनी के अठारह वर्षीय पुत्र लखिंदर सहनी के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि दोनों युवक बुधवार की शाम दरभंगा जिले के हायाघाट बाजार गया हुआ था. वहां से घर लौट के क्रम में अज्ञात बहन ने जोरदार ठोकर मार दी. जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. हायाघाट पुलिस की मदद से दोनों युवकों को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार को इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी. मामले में कल्याणपुर पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में घायल होने के उपरांत मौत की सूचना प्राप्त हुई है. वैसे घटनास्थल हायाघाट थाना क्षेत्र में होने के कारण मामले की एंट्री हायाघाट में ही होने की बात कही . दोनों युवकों का एक साथ सब पहुंचते ही कपूर पट्टी गांव में मातम पसर गया.
बदमाशों ने जेवर व नकदी से भरा बैग उड़ाया:
समस्तीपुर
. नगर थाना क्षेत्र के मगरदही घाट के पास गुरुवार की शाम बदमाशों ने ससुराल से लौट रहे एक दंपति से बैग छीन लिया. पीड़ित ने बताया कि बैग में सोने, चांदी के जेवर सहित नकदी व कपड़े थे. घटना के बाद वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया. आसपास के लोगों को सूचना मिली तो किसी तरह मामले को शांत करा दंपति को नगर थाने भेजा, जहां दोनों ने पुलिसकर्मी से न्याय की गुहार लगायी. पीड़ित ने बताया कि हलई थाना के बसहि भिंडी गांव से ससुराल से वारिसनगर थाना के परोडिया अपने घर जा रहे थे. इसी बीच नगर थाना क्षेत्र के मगर दही घाट के पास एक होटल में रुककर समान की खरीदारी करने लगे और बैग को टेबल पर रख दिया. इसी बीच कोढ़ा गिरोह के बदमाशों ने बैग में रखे जेवर व नकदी लेकर फरार हो गये. मामले में नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है