मारपीट से जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत
थाना क्षेत्र के रतवारा गांव में गत 11 जून को किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसमें दोनों गुट के लोग आपस में भिड़ गये. जिसमें एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के रतवारा गांव में गत 11 जून को किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसमें दोनों गुट के लोग आपस में भिड़ गये. जिसमें एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसका इलाज के दौरान शनिवार की देर रात मौत हो गई. जिसके बाद मृतक के परिजन सदमे हैं. पुलिस द्वारा समुचित कार्रवाई नहीं किये पर नाराजगी भी जाता रहे हैं. मृतक की पहचान रतवारा गांव निवासी मो. मोइन के 27 वर्षीय पुत्र मो. जुनैद के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार 11 जून की शाम के गांव के एक दरवाजे पर मिलाद में बैठकर युवक देख रहा था. इसी दौरान गांव का ही युवक उसे बुलाकर एक आम के बगान में ले गया. जहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. बाद में मारपीट शुरू हो गई. मारपीट कर एक युवक को अन्य साथियों द्वारा गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल युवक को परिजनों ने इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. इलाज के दौरान 12 दिन बाद शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गई. पटना पुलिस के सहयोग से पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. शव लेकर परिजन पैतृक गांव पहुंचे. स्थानीय ग्रामीण व परिजनों ने स्थानीय पुलिस को सूचना देकर गांव में बुलाया. सूचना पर पहुंचे स्थानीय थाने के एएसआई शम्भू कुमार सिंह से ग्रामीण गिरफ्तारी व उचित न्याय की मांग करने लगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है