23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटन में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

टारा चौक से बिरौली जाने वाली सड़क के मूसाई डीह चौक से गांव की ओर जाने वाली सड़क के समीप शनिवार की देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक जख्मी हो गया था.

कल्याणपुर : चकमहेसी थाना क्षेत्र के टारा चौक से बिरौली जाने वाली सड़क के मूसाई डीह चौक से गांव की ओर जाने वाली सड़क के समीप शनिवार की देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक जख्मी हो गया था. जिसे परिजनों ने इलाज के लिए समस्तीपुर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान सोमनाहा पंचायत के वार्ड 14 मनियारपुर गांव के जय प्रकाश महतो के 22 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार के रूप में हुई है. परिजनों का बताना है कि साइकिल से घर आने के क्रम में अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से युवक की मौत हुई है. सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस के सहयोग से शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है. थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी ने बताया कि सूचना मिली है. पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन में जुट गई है. आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

घर में लगी आग से हजारों की संपत्ति खाक, युवक झुलसा

वारिसनगर : प्रखंड की छतनेश्वर पंचायत स्थित वार्ड संख्या – 6 के एक घर में आधी रात अचानक लगी आग से घर सहित जहां पांच बकरियां जलकर राख हो गयी. वहीं, मंद बुद्धि गृहस्वामी में झुलस गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव के लाल बिहारी दास के पुत्र राजेश दास अपनी फूस के घर में सोये हुए थे. इसी बीच शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि उनके घर में अचानक आग लग गयी. गृह स्वामी की नींद जब तक खुली तब तक पूरा घर सहित घर में बंधे पांच बकरियां जलकर राख हो गयी. वहीं, मवेशी को बचाने के क्रम में राजेश भी आंशिक रूप से झुलस गये. इस घटना में घर में रखे अनाज, कपड़ा सहित सभी सामान भी जल गये. इधर, स्थानीय मुखिया वसंत देवी, पूर्व पैक्स अध्यक्ष मुकेश दास, समाजसेवी वीणा दास आदि में पीड़ित परिवार को राशि सहित अन्य आर्थिक मदद करते हुए प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें