सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, सड़क जाम

आक्रोशित लोगों ने हलई थाना क्षेत्र के मालपुर चौक के निकट पटोरी-समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर शव के साथ सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 10:20 PM

शाहपुर पटोरी : सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद आक्रोशित लोगों ने हलई थाना क्षेत्र के मालपुर चौक के निकट पटोरी-समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर शव के साथ सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. मृतक युवक की पहचान पटोरी थाना क्षेत्र के धर्मपुर बांदे निवासी अनिल महतो के पुत्र सन्नी कुमार 19 के रूप में की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम दो बाइक के टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

मृतक के परिजनों द्वारा समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल में चिकित्सा कराया जा रहा था जहां रविवार की शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक का शव पहुंचते ही पूरे मोहल्ले में मातम पसर गया. आक्रोशित लोगों ने शव को मालपुर पुल के नजदीक सड़क पर रखकर मुआवजा की मांग करने लगे. सड़क जाम की सूचना पर पहुंची हलई पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाकर सड़क जाम समाप्त कराया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version