19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

fire safety: आग से बचाव को लेकर युवाओं को किया गया जागरूक

Youth made aware about fire safety अग्निशमन टीम में शामिल सद्दाम हुसैन एवं अफसाना खातून ने आग से बचाव को लेकर जागरूक किया

fire safety: विभूतिपुर : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खदियाही स्थित दूर देहात द्वारा संचालित कौशल विकास केन्द्र में प्रशिक्षण ले रहे युवाओं को अग्निशमन टीम में शामिल सद्दाम हुसैन एवं अफसाना खातून ने आग से बचाव को लेकर जागरूक किया. उन्होंने आग से बचाव एवं अगलगी घटना के क्रम में उस पर काबू पाने की विस्तृत रूप से जानकारी दी. मौके पर अग्निशमन कर्मियों के अलावा दूर देहात के रूपेश कुमार झा, श्रवण कुमार दास, नीतीश कुमार, रवीना कुमारी, अनुपम कुमारी आदि थे.

sports essential उत्तम स्वास्थ्य के लिए शिक्षा व व्यायाम की तरह खेल भी आवश्यक : मंत्री

मोरवा : जीवन में उत्तम स्वास्थ्य के लिए शिक्षा और व्यायाम की तरह खेल भी आवश्यक है. यह बात बिहार सरकार के संसदीय कार्य सह जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कही. रविवार को सूर्यपुर यती बाबा स्थान मैदान में देसी खेल अकादमी के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि पहले लोग खेल को खराब समझते थे, लेकिन अब खेल में अच्छा करने के बाद अच्छे कैरियर की भी प्राप्ति होती है. श्री चौधरी ने करतल ध्वनि के बीच फीता काटकर निःशुल्क पुलिस प्रशिक्षण सह फिजिकल खेल अकादमी का उद्घाटन किया. इसके पूर्व जल संसाधन मंत्री श्री चौधरी ने ऐतिहासिक यती बाबा स्थान पहुंच कर यती बाबा की समाधि एवं श्री ठाकुर जी की पूजा की. इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि सुमन कुमार झा द्वारा मंत्री को चादर माला पाग पहनाकर सम्मानित किया. मौके पर रजनीकांत चौधरी बबलू, रामाश्रय प्रसाद सिंह, मिलन कुमार सिंह, लाल बाबू ईश्वर, बबलू ईश्वर, इजहार अशरफ, युवा जिलाध्यक्ष विशाल कुमार, रामलाल झा, इबरार अहमद, रंजीत राय, अंजार हसन, यादव, नवनीत ठाकुर, दिगंबर यादव, ऋषभ कुमार, पवन कुमार झा, बाबू प्रसाद झा, विवेकानंद झा, बड़ेलाल सहनी, शिवजी राय, संदीप झा, रणधीर कुमार, बंधन कुमार, अमरेश कुशवाहा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें