Loading election data...

रंगदारी नहीं देने पर युवक की गोली मारकर हत्या, सड़क जाम

थाना क्षेत्र के पातेपुर गोपीनाथ गांव में गुरुवार की शाम मामूली विवाद में युवक ने दूसरे युवक की गोली मार कर हत्या कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 11:06 PM

पूसा : थाना क्षेत्र के पातेपुर गोपीनाथ गांव में गुरुवार की शाम मामूली विवाद में युवक ने दूसरे युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान पातेपुर गोपीनाथ गांव के वार्ड 5 निवासी मेहीलाल पासवान के 35 वर्षीय पुत्र जितेंद्र पासवान उर्फ टेंडर के रूप में की गई है. हत्या के सही व सटीक कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. ग्रामीणों की मानें, तो जितेंद्र लकड़ी का सामान बनाकर व उसे बेचकर अपने परिवार के सदस्यों का भरण-पोषण करता था. घटना की जानकारी लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा करना शुरू कर दिया. करीब सात घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा. इस दौरान वाहनों की कतारें लगी रहीं. इस घटना में जितेंद्र की पत्नी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

परिजन को बिना बताये जख्मी को ले गया हॉस्पिटल

दिवाली की शाम टेंडर अपने घर पातेपुर गोपीनाथ गांव के समीप आम गाछी स्थित ताड़ी दुकान पर गया था. वहां पहुंचने के बाद उसकी मुलाकात पहले से मौजूद इसी गांव के संजीत कुमार उर्फ भोली सहनी से हुई. बाद में किसी मुद्दे पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. इसी दौरान भोली सहनी ने जितेंद्र पर गोली चला दी. गोली जितेंद्र के पेट में लगी. जिसके बाद वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद भोली ने खुद जख्मी जितेंद्र को उसके परिजनों को बिना बताये पास के एक निजी नर्सिंग होम में ले गया. जहां मौजूद चिकित्सक ने उसे सीधे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. भोली सहनी जब जितेंद्र को सदर अस्पताल ले जाने लगा तब तक घटना की जानकारी किसी ने घायल जितेंद्र के परिजनों को दे दी. जितेंद्र के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे.

परिजनों को आते देख जख्मी को सदर में छोड़कर भोली फरार

परिवार के लोगों को आते देखकर भोली सहनी जख्मी जितेंद्र को छोड़ कर अस्पताल से भाग निकला. अंत में सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने जितेंद्र की मौत हो जाने की पुष्टि की. जिसके बाद परिवार वालों में चीख-पुकार मच गयी. परिजन देर रात शव का पोस्टमार्टम कराया. शव लेकर अहले सुबह बिरौली चौक पहुंचे. यहां बिरौली चौक स्थित चौराहे पर शव को रखकर समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर सड़क को जाम कर दिया. मुआवजे की मांग एवं बदमाश की तत्काल गिरफ्तारी करने के लिए वरीय पदाधिकारियों को जाम स्थल पर बुलाने की मांग करते हुए हंगामा करने लगे. जानकारी पर पहुंचे थानाध्यक्ष राहुल कुमार, बीडीओ रविश कुमार रवि, प्रभारी सीओ रोहन रंजन, वैनी थानाध्यक्ष आनंदशंकर गौरव, कर्पूरीग्राम थानाध्यक्ष संजय कुमार, ताजपुर इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने किसी तरह से परिजन और ग्रामीणों को समझाबुझा कर शांत कराया. सड़क से जाम को हटाया.

सात घंटे तक सड़क जाम, बीडीओ ने दिये 20 हजार रुपये

बीडीओ ने जितेंद्र की पत्नी को तत्काल 20 हजार रुपये का चेक भी दिया. करीब सात घंटे तक लगे इस जाम के कारण चौराहे के चारों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जितेंद्र की पत्नी रिंकू देवी ने थाने में आवेदन देकर पातेपुर गोपीनाथ गांव निवासी संजीत कुमार उर्फ भोली सहनी, पंकज सहनी एवं सुखदेव पासवान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में जितेंद्र की पत्नी ने आरोपियों द्वारा दो हजार रुपये रंगदारी मांगने व नहीं देने पर गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

जितेंद्र की पत्नी के आवेदन के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है. घटना से वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.

राहुल कुमार, थानाध्यक्ष, पूसा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version