23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामापुर-महेशपुर में जमीन विवाद में युवक को मारी गोली

थाना क्षेत्र के रामापुर महेशपुर गांव से मोरवा जाने वाली सड़क में शनिवार की शाम दो पक्षों के बीच भूमि विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी.

ताजपुर : थाना क्षेत्र के रामापुर महेशपुर गांव से मोरवा जाने वाली सड़क में शनिवार की शाम दो पक्षों के बीच भूमि विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी. इसमें एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक रामापुर महेशपुर गांव के उमाशंकर झा का पुत्र चिंटू झा (32) बताया गया है. घटना के बाद परिजनों द्वारा जख्मी युवक को आनन- फानन में घटनास्थल से उठाकर ताजपुर अस्पताल लाया गया. जहां से समस्तीपुर रेफर कर दिया गया है. गोली युवक की जांघ में लगी है. घटना स्थल से मिली जानकारी के मुताबिक जमीन पर कब्जे को लेकर गोलीबारी की घटना हुई. घटनास्थल पर सड़क पर दूर तक खून के धब्बे थे. खेत में बैठने के लिए चादर बिछी थी. जिस पर कई शराब की खाली बोतलें पायी गई. कई जोड़ी चप्पल भी पड़े थे. घटनास्थल पर देखने पहुंचे आसपास के लोगों ने बताया कि खेत पर कब्जे को लेकर मोरवा की ओर से काफी संख्या में लोग बाइक व कार से आये थे. वे लोग कहां के थे यह नहीं मालूम. ग्रामीणों ने बताया कि लगभग एक एकड़ भूमि पर दखल कब्जा को लेकर गांव के उमाशंकर झा एवं मो. फारुख, मो. मुस्तकीम के बीच विवाद चल रहा है. बताया जाता है कि घटनास्थल पर लगभग 10 राउंड गोलियां चलने की आवाज सुनी गई. स्थानीय मुखिया राजीव ठाकुर ने बताया कि जमीन विवाद में यह घटना हुई है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच छानबीन में जुट गई है. प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना में एक युवक को गोली लगी है. उसका इलाज चल रहा है. मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें