राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण के लिए युवाओं की टीम रवाना
प्रखंड के स्पोर्ट्स क्लब मालदह मौजी के युवाओं की टीम राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण के लिए रवाना हुई. बता दें कि वीवी गिरी राष्ट्रीय श्रम संस्थान श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार उत्तर प्रदेश के नोएडा में तीन दिवसीय सोशल मीडिया प्रबंधन प्रशिक्षण आयोजित किया है.
हसनपुर : प्रखंड के स्पोर्ट्स क्लब मालदह मौजी के युवाओं की टीम राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण के लिए रवाना हुई. बता दें कि वीवी गिरी राष्ट्रीय श्रम संस्थान श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार उत्तर प्रदेश के नोएडा में तीन दिवसीय सोशल मीडिया प्रबंधन प्रशिक्षण आयोजित किया है. प्रतिभागी 1 मई तक प्रशिक्षण में भाग लेंगे. समस्तीपुर जंक्शन पर सभी प्रतिभागियों को संजय कुमार बबलू ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया. कहा मीडिया के क्षेत्र में युवाओं की भागीदारी देश को विकास के पथ पर ले जाने के लिए जरुरी है. मीडिया के क्षेत्र में बेहतर कार्य करके युवा अपने क्षेत्र का नाम रौशन कर सकते हैं. राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका भी प्रदर्शित भी कर सकते हैं. प्रणव यादव, चंदन कुमार व रमन कुमार ने प्रतिभागी का स्वागत किया. प्रतिभागियों में स्पोर्ट्स क्लब मालदह के रुपेश कुमार, अजय कुमार, हीरा कुमार, राजाबाबू कुमार व स्वीटी कुमारी शामिल हैं. स्पोर्ट्स क्लब मालदह के संरक्षक उमेश कुमार, मो. एजाज ने चयन के लिए श्रम मंत्रालय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रतिभागी को प्रशिक्षण का लाभ लेकर क्षेत्र के युवाओं को भी जागरूक करने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है