लेट्स इंस्पायर बिहार के बैनर तले युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च

कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद निर्ममतापूर्वक हुई हत्या के विरोध में लेट्स इंस्पायर बिहार के बैनर तले स्थानीय युवाओं ने बुधवार शाम शहर में कैंडल मार्च निकाला

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 12:11 AM
an image

समस्तीपुर: कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद निर्ममतापूर्वक हुई हत्या के विरोध में लेट्स इंस्पायर बिहार के बैनर तले स्थानीय युवाओं ने बुधवार शाम शहर में कैंडल मार्च निकाला. वे सभी सरकार से कलकत्ता में महिला चिकित्सक के साथ हुई अमानवीय घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे. मार्च शहर के पटेल मैदान से निकलकर स्टेडियम गोलंबर के समीप आकर समाप्त हुई. संगठन के जिला कॉर्डिनेटर मुरारी तिवारी ने कहा कि यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, लेकिन एक समाज के तौर पर हम सब को विचार करना चाहिए कि हम कहां जा रहे हैं. साथ ही सरकार की मांग है कि जघन्य घटनाक्रम में शामिल आरोपितों को जल्द से जल्द सजा देकर पीड़िता को न्याय दिया जाए. प्रशांत झा ने कहा कि महिला चिकित्सक के साथ हुई अमानवीय घटना में स्पीड ट्रायल के माध्यम से दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. मौके पर रजनीश कुमार सिंह, प्रशांत कुमार, संदीप कुमार, सोनू ओबराय, नीरज कुमार, अभिषेक राज ठाकुर, दीपक कुमार, सौरभ ठाकुर, सुभाष मिश्रा, अमित कश्यप, नीतीश कुमार, सोनू कुमार, रूस्तम, अधिवक्ता प्रणव झा समेत दर्जनों युवा मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version