बायोलॉजी की परीक्षा में जूलॉजी को किया इग्नोर, परीक्षार्थी हैरान
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के पहले दिन शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोनों पालियों में परीक्षा संपन्न हुई
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा : पहले दिन 509 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
प्रथम पाली में 434 व दूसरी पाली में 75 अनुपस्थित रहे परीक्षार्थी
समस्तीपुर:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के पहले दिन शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोनों पालियों में परीक्षा संपन्न हुई. प्रथम पाली में विज्ञान संकाय के जीव विज्ञान विषय की परीक्षा परीक्षार्थियों ने दी. जबकि दूसरी पाली में इकोनॉमिक्स की परीक्षा ली गयी. जिले में चार आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गए हैं. छात्राओं के इस आदर्श परीक्षा केंद्र को बैलून और फूलों से सजाया गया है. महिला कॉलेज व मध्य विद्यालय बहादुरपुर केंद्रों पर पर छात्राओं का स्वागत कर केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया. महिला कॉलेज आदर्श केंद्र के केंद्र अधीक्षक सह प्राचार्या प्रो. सुनीता सिन्हा ने कहा कि आदर्श केंद्र का उद्देश्य छात्राओं को तनाव मुक्त कराकर परीक्षा में शामिल करना है. डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि प्रथम पाली में 434 व दूसरी पाली में 75 अनुपस्थित रहे. वही प्रथम पाली में आवंटित 29004 के विरूद्ध 28570 परीक्षार्थी उपस्थित होकर 77 केंद्रों पर परीक्षा में सम्मिलित हुए. इसी तरह दूसरी पाली में पंजीकृत 3023 के विरूद्ध 2948 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. महिला कॉलेज से परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि पहली पाली में परीक्षा ठीक गया. बायोलॉजी की परीक्षा थी, लेकिन ज्यादा सवाल बॉटनी से पूछे गए थे. जूलॉजी से ज्यादा सवाल नहीं था. इससे छात्रों को काफी परेशानी हुई है. क्वेश्चन पेपर बैलेंस बनाना चाहिए था. बॉटनी एस्ट्रोलॉजी से बराबर सवाल पूछा जाना चाहिए था. परीक्षार्थी महिमा झा ने बताया कि एग्जाम तो अच्छा गया लेकिन ज्यादा क्वेश्चन बॉटनी का था. जूलॉजी का एक क्वेश्चन नहीं था. ऑब्जेक्टिव में एक भी क्वेश्चन जूलॉजी का नहीं था. जूलॉजी से भी क्वेश्चन देना चाहिए था. एग्जाम नॉर्मल था, ठीक था, अंदर कोई परेशानी नहीं हुई है. महिमा, राखी, चंचला ने कहा कि जूलॉजी के 5- 6 चैप्टर में से एक भी चैप्टर का सवाल नहीं पूछा गया था. वहीं, एक अन्य परीक्षार्थी रमेश चंद्र ने बताया कि हम लोग जूलॉजी पढ़े थे, लेकिन बॉटनी से ज्यादा सवाल आया, जूलॉजी से नहीं आया. एक से लेकर 10 चैप्टर तक बॉटनी से सवाल पूछे गए थे. जूलॉजी से ऑब्जेक्टिव में सिर्फ 10 नंबर तक का ही क्वेश्चन पूछा गया था. अंदर क्वेश्चन देखकर हम लोग परेशान हो गए थे.जाम की समस्या से निपटना पुलिस के लिए चुनौती
शनिवार से शहर की सड़कों पर इंटर परीक्षा को लेकर ट्रैफिक का बोझ बढ़ गया है. जब पहली पाली की परीक्षा खत्म हुई तो कई जगह परीक्षा केंद्रों से एक साथ सैकड़ों छात्र-छात्राएं बाहर निकल आए. इस कारण सड़कों पर अचानक से भीड़ बढ़ गई और जाम लग गया. शहर के ताजपुर रोड, आरएनएआर काॅलेज रोड, कचहरी रोड, ओवरब्रिज के निकट, स्टेशन रोड, गर्ल्स हाई स्कूल काशीपुर रोड आम दिनों की तुलना में कई गुना ज्यादा लोग सड़कों पर नजर आ रहे थे. जिला प्रशासन ने कुछ फोर्स की भी व्यवस्था की थी, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में दोपहिया और चार पहिया वाहन के शहर में प्रवेश करने से शहर में जाम की समस्या पहले ही से ज्यादा विकराल रूप धारण किए हुए थी. भयंकर जाम लगने से दूसरी पाली में जो परीक्षार्थी परीक्षा देने शहर के विभिन्न केंद्रों पर आ रहे हैं वह भी समय से अपने सेंटर पर समय से नहीं पहुंच पाए. कईयों की परीक्षा भी छूट गई. सैकड़ों की संख्या में शहर के बाहर से आए दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहनों ने शहर में जाम की समस्या और भी विकट हो गई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है