प्रभात खबर कार्यक्रम: बिहार के विकास बिना देश का विकास संभव नहीं, व्यापारियों पर भरोसा करे बैंक- समीर महासेठ

बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने प्रभात खबर बैंकिंग क्लोक्वीअम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में सब कुछ है. सरकार के द्वारा व्यापार के ग्रोथ के लिए लगातार बेहतर काम किया जा रहा है. हम देश के विकास की बात करते हैं, मगर बिहार के विकास के बिना वो संभव नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2023 1:17 PM
an image

बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने प्रभात खबर बैंकिंग क्लोक्वीअम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में सब कुछ है. सरकार के द्वारा व्यापार के ग्रोथ के लिए लगातार बेहतर काम किया जा रहा है. हम देश के विकास की बात करते हैं, मगर बिहार के विकास के बिना वो संभव नहीं है.

बैंकों के अधिकारियों और व्यापारियों को संबोधित कर बोले..

उद्योग मंत्री ने राज्य के अग्रणी बैंकों के अधिकारियों और व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया की आबादी बढ़ रही है, बिहार की भी बढ़ रही है. हमारे पास मैन पॉवर है. फिर भी हम देश के विकास में पीछे हैं. ऐसा क्यों है. सरकार की ऐसी क्या पॉलिसी थी जिसके कारण हमारे राज्य के व्यापार उद्योग का विकास नहीं हुआ. ऐसी क्या कमी थी बैंकिग में की राज्य में उद्योग के लिए फाइनेंस की व्यवस्था बेहतर नहीं हो सकी.

Also Read: प्रभात खबर बैंकिंग क्लोक्वीअम का हुआ आगाज, बिहार के उद्योग मंत्री के साथ बैंकों के अधिकारी और उद्यमी जुटे
बिहार का पैसा जा रहा बाहर

समीर महासेठ ने कहा कि बिहार में पिछले कुछ समय में बैंकों का सीडी रेशियों बेहतर हुआ है. मगर फिर भी, बिहार में डिपोजिट पैसों को राज्य से बाहर भेजा जा रहा है. उस पैसे का लाभ बिहार के उद्यमियों को नहीं मिल रहा है. बैंक केवल उन व्यापारियों और उद्यमियों पर भरोसा करते हैं जो पहले से उनके साथ व्यापार कर रहे हैं. नये व्यापारियों को बैंक के द्वारा मौका नहीं दिया जाता है. क्या परेशानी है कि बैंक नए लोगों को मौका नहीं दे पा रहा है.

सरकार पूरी तरह से बैंकों के साथ

बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने कहा कि राज्य में नए और पुराने उद्योगों पर बैंक एक बार भरोसा करें. उनके साथ काम करने के लिए आगे आए. राज्य सरकार उन बैंकों के साथ है. हालांकि, एक परेशानी ये रहती है कि हम जब भी कुछ अच्छ करने जाते हैं तो डर रहा है, घोटाले का. घोटाले न हो काम बेहतर हो इसके लिए काम में पारदर्शिता जरूरी है. उन्होंने व्यापारियों से कहा कि आप भी बैंकों का साथ दें, लोन समय पर अदा करें. बैंक फिर से आपको पैसे देगी.

बैंक ऐसा काम करें की SLBC की बैठक में सीएम खुद हो शामिल

बिहार में SLBC की बैठक में सीएम शामिल नहीं होते. उन्होंने इसके लिए उद्योग मंत्री और वित्त मंत्री को जाने का आदेश दे दिया है. बैंकों को अपना काम इस तरह करे की अने वाले समय में सीएम खुद शामिल हों.

Exit mobile version