बिहार: जेठुली गोलीकांड पर मंत्री समीर महासेठ का बेतुका बयान, कहा- महंगाई और बेरोजगारी के कारण हुई हत्या

बिहार के जेठुली गोलीकांड से बिहार की राजनीति काफी गर्म हो गयी है. समझा जा रहा है कि इस गोलीकांड ने बिहार में सुशासन की सरकार पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लगा दिया है. इस हिंसा में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं दो दिनों तक जमकर बवाल हुआ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2023 2:04 PM

बिहार के जेठुली गोलीकांड से बिहार की राजनीति काफी गर्म हो गयी है. समझा जा रहा है कि इस गोलीकांड ने बिहार में सुशासन की सरकार पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लगा दिया है. इस हिंसा में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं दो दिनों तक जमकर बवाल हुआ. अब इस मामले में बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने एक बेतुका बयान दे दिया है. उन्होंने अपने बयान में बिहार सरकार को ही घेर दिया है. समीर महासेठ ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी से तनाव में आए युवाओं ने इस घटना को अंजाम दिया है. बिहार के लोगों को अगर रोजगार मिलता तो ऐसी घटना नहीं होती.

Also Read: बिहार में महंगी हो सकती है बिजली, घरों को रौशन करने वाली कंपनियों ने बतायी वजह, जानें पूरी बात
केंद्र सरकार पर उठाया सवाल

समीर महासेठ ने कहा कि केंद्र सरकार ने वादा किया था कि दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे. मगर, ऐसा नहीं हुआ. केंद्र सरकार ने राज्य में अगर रोजगार के अवसर का विकास किया होता तो ऐसी घटना कभी नहीं होती. लोगों की इनकम घट गयी. महंगाई बढ़ रही है. इसके कारण अपराध बढ़ता जा जा रहा है. उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी के बारे में बोलते हुए कहा कि सभी आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया जाएगा. नहीं तो बिहार छोड़ना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि डीजीपी नेतृत्व में कानून अपना शिकंजा ऐसे कसेगा कि कोई भविष्य में कोई गलती नहीं करेगा.

सोमवार को भी जमकर हुआ था बवाल

सोमवार को भी ग्रामीणों का गुस्सा नहीं थमा. सुबह में जैसे ही गौतम का शव पहुंचा, आक्रोशित लोगों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया. वे उमेश राय के घर में घुस गये. उन्होंने पहले और दूसरे फ्लोर एक-एक कमरे में आग लगा दी. साथ ही घर के पीछे स्थित सिगरेट फैक्ट्री को भी आग के हवाले कर दिया. सुबह में घटना के वक्त वहां काफी कम संख्या में पुलिस कर्मी थे, जबकि उग्र लोगों की संख्या 100 से ज्यादा थी. पुलिस मूक दर्शक बनी रही. आक्रोशित ग्रामीण बच्चा राय की पत्नी व मुखिया अंजू देवी के कार्यालय में आग लगाने के बाद उमेश राय के भाई रमेश राय के घर में घुस गये और वहां भी आग लगा दी. उन्होंने कम्युनिटी हॉल व उसमें लगे वाहनों को भी फूंक डाला.

पुलिस कर रही कैंप

सूचना मिलने पर फिर पटना सिटी के तमाम थानों की पुलिस के साथ ही फतुहा, बख्तियारपुर तक की पुलिस, वज्रवाहन, दमकल की छोटी-बड़ी गाड़ियां वहां पहुंची. इसी बीच ग्रामीणों की भीड़ उमेश राय की गैस एजेंसी की ओर बढ़ी और गोदाम के बाहर लगे तीन पिकअप वैन को जला दिया. इसके बाद गोदाम में रखे छोटे-बड़े सिलिंडर को लूट लिया. इसके साथ ही एक दर्जन वाहनों में आग लगा दी. इसी दौरान दो-तीन मीडियाकर्मियों को भी भीड़ ने पकड़ लिया और उनके कैमरे को तोड़ दिये. इसी बीच ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने उपद्रवियों को खदेड़ कर किसी तरह से स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस वहां कैंप कर रही है.

Next Article

Exit mobile version