बिहार में एक बच्चे के पिता ने युवक से रचा ली शादी, दुल्हन बनाकर लड़के को लाया गांव तो देखने उमड़ी भीड़

बिहार के खगड़िया में एक बच्चे के पिता ने समलैंगिक विवाह कर लिया और जब जीवनसाथी को लेकर वापस अपने घर लौटा तो उसे देखने के लिए महिलाओं और ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2022 2:45 PM

Bihar News: खगड़िया के मानसी प्रखंड क्षेत्र में एक समलैंगिक विवाह का मामला सामने आया है. प्रखंड क्षेत्र के बलहा पंचायत के झमटा गांव में अचानक लोगों की भीड़ एक दंपति को देखने के लिए उमड़ पड़ी. इस दंपति में कोई महिला नहीं थी बल्कि दोनों पुरुष ही थे. ग्रामीणों के लिए ये हैरान करने वाला मामला था. वहीं इस दंपति में एक व्यक्ति पहले से शादीशुदा है और एक बच्चे का पिता भी है.

समलैंगिक दंपती को देखने के लिए उमड़ी भीड़

मानसी प्रखंड क्षेत्र के बलहा पंचायत के झमटा गांव में बीते 15 अगस्त को शादी करने के बाद घर पहुंचते ही समलैंगिक दंपती को देखने के लिए महिलाओं एवं ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. सबों के लिए ये शादी आश्चर्य कर देने वाली थी.

शादी के बाद पहुंचा गांव

बताया जा रहा है कि बलहा पंचायत के झमटा गांव के वार्ड संख्या 10 निवासी चलितर सदा के शादी शुदा पुत्र रुपेश सदा के द्वारा बखरी प्रखंड अंतर्गत बुधौरा गांव निवासी पृथ्वी सदा के पुत्र अंग्रेज कुमार उर्फ आनंद से शादी रचा ली. शादी के बाद रुपेश सदा अपने घर झमटा गांव पहुंच गया.

Also Read: सृजन घोटाला: 14 वर्षों तक सरकारी खजाने से अरबों का घपला, रजनी प्रिया DM के चेक से करती रही करोड़ों का खेल
पहले से शादीशुदा, एक बच्चे का पिता भी 

रूपेश शादी करके गांव पहुंचा तो शादी के बंधन में बंधे दोनों समलैंगिक युवक को देखने की भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय महिलाओं ने बताया की दोनों ने शादी कर लिया. जबकि रुपेश सदा पहले से शादीशुदा है और एक बच्चे के पिता भी है. वहीं शादी के जोड़े में आई समलैंगिक युवक अपना नाम आनंद कुमार बताया और कहा रुपेश सदा हमें 10 दिनों तक पुर्णिया में रखा और शादी रचाया.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version