18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस शहर में राशन कार्ड बनाने वाले फॉर्म पर बिक रहे समोसे-पकौड़े

तरैया प्रखंड के पोखरेड़ा बाजार में छोटे-छोटे होटलों व भुंजा दुकानों में पानापुर प्रखंड में राशन कार्ड के लिए जमा किये गये फॉर्म रद्दी कागज के रूप में उपयोग किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. एक कबाड़ी ने पानापुर प्रखंड से रद्दी कागज के रूप में जीविका कार्यालय में जमा किये गये राशन कार्ड बनाने वाले फॉर्म को खरीदा व उक्त फॉर्म यानी रद्दी कागज को पोखरेड़ा बाजार के विभिन्न दुकानदारों से बेचा था.

छपरा : तरैया प्रखंड के पोखरेड़ा बाजार में छोटे-छोटे होटलों व भुंजा दुकानों में पानापुर प्रखंड में राशन कार्ड के लिए जमा किये गये फॉर्म रद्दी कागज के रूप में उपयोग किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. एक कबाड़ी ने पानापुर प्रखंड से रद्दी कागज के रूप में जीविका कार्यालय में जमा किये गये राशन कार्ड बनाने वाले फॉर्म को खरीदा व उक्त फॉर्म यानी रद्दी कागज को पोखरेड़ा बाजार के विभिन्न दुकानदारों से बेचा था.

पोखरेड़ा बाजार के एक होटल में रद्दी कागज के तौर पर इस्तेमाल किये जा रहे राशन कार्ड के फॉर्म को एक स्थानीय पत्रकार संजय सिंह सेंगर को हाथ लगी. उन्होंने जांच पड़ताल करने पर पाया कि वे सभी फॉर्म पानापुर प्रखंड के हैं जो जीविका के माध्यम से राशन कार्ड बनाने के लिए जमा किये गये थे. पूछताछ करने पर पता चला की पोखरेड़ा बाजार के होटल व्यवसायी शत्रुध्न साह व प्रभु साह के होटल में तरैया अंधरबाड़ी डुमरी निवासी कबाड़ी के खरीदार शकूर मियां द्वारा 35 किलो रद्दी कागज के रूप में रद्दी के भाव में बेचा गया है.

लॉकडाउन के दौरान लोगों ने जीविका के माध्यम से राशन कार्ड बनाने के लिए जमा किया था. जो फॉर्म मिला है. उसमें कुछ लोगों कार्ड बना है व कुछ लोगों का अस्वीकृत हुआ है. दोनों तरह के फॉर्म इसमें है. इस पूरी मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद स्थानीय पत्रकार ने पानापुर बीडीओ मोहम्मद सज्जाद व पानापुर जीविका बीपीएम राकेश कुमार को मामले की सूचना दी.

सूचना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए पानापुर बीडीओ मोहम्मद सज्जाद ने तरैया थाने को सूचित करके पोखरेड़ा बाजार पर पहुंच कर दोनों दुकानों से लगभग 30 किलो राशन कार्ड बनाने वाले फॉर्म बरामद किया. बरामद किये गये सभी फार्म का विस्तृत विवरण सूची बनाने के लिए पानापुर प्रखंड कार्यालय से प्रखंड कर्मी को पोखरेड़ा में बुलाया गया तथा बरामद सभी फॉर्म का नाम के अनुसार सूची बनाने के कार्य में लगाये गये. इस संबंध में पानापुर बीडीओ मोहम्मद सज्जाद ने बताया कि बाढ़ के दौरान प्रखंड कार्यालय को अस्थायी तौर पर तरैया के पचभिंडा में शिफ्ट किया गया था.

बाढ़ समाप्ति के बाद पानापुर में शिफ्ट करने से पहले साफ – सफाई के दौरान यह कागजात किसी कर्मचारी द्वारा जानबूझ कर या अनजाने में कबाड़ में बेच दिया गया है. इस संबंध में जांच चल रही है. दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. समाचार प्रेषण तक बरामद फॉर्म को नाम के अनुसार सूची बनाने व कबाड़ी शकूर मियां के बयान पर उक्त कागजात व कबाड़ बेचने वाले व्यक्ति के खिलाफ में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी. मौके पर पानापुर बीडीओ मोहम्मद सज्जाद, तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार व पानापुर प्रखंड कर्मी उपस्थित थे.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें