बिहार में सम्राट चौधरी के नेतृत्व को भाजपा के बड़े नेताओं ने कितना स्वीकारा? जानें क्या है उनकी राय..
सम्राट चौधरी को भाजपा ने बिहार का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया है. बीजेपी के अंदर अब नए नेतृत्व के बाद अलग ही उत्साह देखा जा रहा है. सम्राट चौधरी के नेतृत्व को बिहार में भाजपा के दिग्गज किस तरह से देखते हैं और उनकी क्या राय है. जानिए..
सम्राट चौधरी को भाजपा आलाकमान ने बिहार में प्रदेश अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है. जिसके बाद अब आगामी लोकसभा चुनाव 2024 और बिहार विधानसभा चुनाव 2025 दोनों की तैयारी संगठन के कार्यकर्ता सम्राट चौधरी के ही नेतृत्व में करेंगे. वहीं भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सोमवार को विधिवत रूप से पदभार ग्रहण कर लिया. पटना में उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान कई सियासी संदेश बाहर आए.
पटना में सम्राट का गर्मजोशी से स्वागत
सम्राट चौधरी जब दिल्ली से पटना आए तो उनका भव्य स्वागत एयरपोर्ट से कार्यालय तक हुआ. वहीं, प्रदेश कार्यालय में आयोजित समारोह में बिहार भाजपा के छह पूर्व अध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया. सम्राट चौधरी ने स्पष्ट किया कि वो बूथ लेवल पर काम करेंगे और संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे. वहीं उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बिहार भाजपा के कुछ दिग्गज चेहरों ने भी अपनी राय दी.
हरीश द्विवेदी, नंदकिशोर यादव व संजय जायसवाल बोले..
अभिनंदन समारोह में बिहार के सह प्रभारी हरीश द्विवेदी भी शामिल थे. उन्होंने कहा कि हम सभी अपनी मेहनत से लोकसभा की सभी 40 सीटें जीतेंगे. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि हम सभी का लक्ष्य 2025 में पूर्ण बहुमत से बिहार में सरकार बनाना है.वहीं नंदकिशोर यादव ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि कि भाजपा बिहार में सम्राट चौधरी के नेतृत्व में हर चुनौती को पार करेगा.
Also Read: बिहार भाजपा: सम्राट चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनवाने में इस नेता की रही बड़ी भूमिका, निभाया अहम रोल…
मंगल पांडे व राधा मोहन सिंह बोले..
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि सम्राट चौधरी के नेतृत्व में बिहार में भाजपा की सरकार बनेगी. हर एक कार्यकर्ता सम्राट को मजबूत करेगा. राधा मोहन सिंह बोले कि सम्राट चौधरी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने जनता की मांग पर बिहार का अध्यक्ष बनाया है. आने वाले दिनों में बिहार में भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.
नित्यानंद राय व सुशील मोदी बोले
नित्यानंद राय ने कहा कि सम्राट के नेतृत्व में बिहार का एक-एक कार्यकर्ता दिन रात मेहनत करेगा और भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बिहार में बनाएगी. सुशील मोदी ने कहा कि भाजपा ने सम्राट चौधरी को बिहार की कमान सौंपकर पिछड़ों के प्रति आदर और विश्वास प्रकट किया है.
Published By: Thakur Shaktilochan