बिहार BJP: सम्राट चौधरी ने प्रदेश अध्यक्ष बनते ही किए बड़े दावे, आगामी चुनावों को लेकर जानिए क्या बोले…

बिहार भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को बनाया गया है. सम्राट चौधरी संजय जायसवाल की जगह लेकर अब पार्टी की कमान संभालेंगे. वहीं प्रदेश अध्यक्ष बनते ही सम्राट चौधरी ने आगामी चुनावों को लेकर बड़े दावे कर दिए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2023 12:34 PM
an image

बिहार भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को बनाया गया है. संजय जायसवाल की जगह अब सम्राट चौधरी बिहार में भाजपा की कमान संभालेंगे. दिल्ली आलाकमान के इस फैसले के बाद सम्राट चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. सम्राट चौधरी ने प्रदेश अध्यक्ष बनते ही आगामी चुनावों को लेकर बड़ा दावा किया है.

सम्राट चौधरी ने दावा किया..

प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सम्राट चौधरी ने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. वहीं आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर उन्होंने दावा किया है कि इस बार 2025 में पहली दफा भाजपा की सरकार बिहार में बनेगी.

लव-कुश पर बोले..

सम्राट चौधरी ने कहा कि अब जनता नरेंद्र मोदी के साथ है और लालू व नीतीश युग समाप्त हो चुका है. बिहार में ये कहीं नहीं हैं. वहीं कुशवाहा जाति से आने वाले सम्राट चौधरी ने लव-कुश समीकरण को लेकर भी बयान दिए. उन्होंने कहा कि लव-कुश भगवान राम के वंशज हैं.

Also Read: सम्राट चौधरी बने बिहार भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष, जानिए BJP आलाकमान ने क्यों जताया भरोसा..
सम्राट को भाजपा ने सौंपी कमान

बता दें कि सम्राट चौधरी सदन के अंदर व बाहर सियासी पिचों पर अपने आक्रमक रवैये के लिए जाने जाते हैं. भाजपा के मुद्दों को वो बेहद बुलंद आवाज में उठाते रहे हैं. इसलिए पार्टी ने इस बार उन्हें ही कमान सौंपी है. जबकि कुशवाहा वोट बैंक पर भी इस फैसले से निशाना साधा जा सकेगा.

सम्राट चौधरी को मिल रही बधाई

इधर बिहार में भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं व सम्राट चौधरी के प्रशंसकों में खुशी व उत्साह है. भाजपा के फायरब्रांड नेता व केंद्र सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह समेत अन्य नेताओं ने उन्हें बधाई दी है. उपेंद्र कुशवाहा व संजय जायसवाल ने भी सम्राट चौधरी को बधाई दी. वहीं सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार और लालू यादव को लेकर कहा कि दोनों का समय जा चुका है. बिहार अब विकास की ओर चलेगा और भाजपा की सरकार बनेगी.

Published By: Thakur Shaktilochan

Exit mobile version