JDU ने कहा- नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA लड़ेगा बिहार विधानसभा चुनाव, सम्राट चौधरी ने दी प्रतिक्रिया..

जदयू ने साफ कर दिया है कि बिहार में विधानसभा चुनाव एनडीए नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में लड़ेगी. जानिए सम्राट चौधरी क्या बोले..

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 6, 2024 1:43 PM

लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न होने के बाद अब भाजपा बिहार में हारी हुई सीटों को लेकर मंथन कर रहा है. गुरुवार को पटना में बीजेपी नेताओं की अहम बैठक हुई. वहीं बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि आगामी चुनाव भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए लड़ेगा और इसमें किसी को कोई समस्या नहीं है.

सम्राट चौधरी ने नीतीश के नेतृत्व को लेकर कहा..

जदयू नेता विजय चौधरी के द्वारा नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने वाले बयान से जुड़े सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए सम्राट चौधरी ने भी इसपर सहमति जतायी है. सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए 1996 से ही चुनाव लड़ रही है तो आगे भी इसमें कोई समस्या नहीं है.

ALSO READ: मुकेश सहनी के प्रत्याशी कहीं अपने घर में ही पिछड़े तो कहीं RJD के गढ़ में, VIP सभी सीटों पर बड़े अंतर से हारी

क्या बोले थे जदयू नेता विजय चौधरी..

बता दें कि जदयू के वरिष्ठ नेता और सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बुधवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करके कहा था कि लोकसभा चुनाव के नतीजे अगले विधानसभा चुनाव के लिए शुभ संकेत हैं.चुनाव नतीजों से स्पष्ट है कि जदयू का एनडीए के साथ जाने का फैसला बिहार की जनता को पसंद आया. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व के प्रति एक बार फिर से भरोसा जताया है. प्रेस कांफ्रेंस में जदयू के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि 19 वर्षों से मुख्यमंत्री बिहार की सत्ता संभाल रहे हैं, लेकिन इतने वर्षों के बाद भी बिहार में कहीं एंटी इनकंबेंसी फैक्टर नहीं दिखा.

नीतीश कुमार के नेतृत्व को लेकर विजय चौधरी का बयान..

गौरतलब है कि जदयू नेता ने प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि बिहार में एनडीए के नेता नीतीश कुमार ही रहेंगे और उनके नेतृत्व में ही एनडीए बिहार में विधानसभा 2025 में लड़ेगा. उन्होंने कहा कि इस नतीजे ने ये साबित किया है कि नीतीश कुमार में वही दम आज भी है जो 2005 में था. उन्होंने ANI से बातचीत में कहा कि पार्टी का फैसला यही है कि हमलोग साथ हैं और आगे भी साथ ही चलेंगे. वहीं मंत्री पद को लेकर उन्होंने कहा कि इसका फैसला नीतीश कुमार लेंगे.

Next Article

Exit mobile version