नीतीश कुमार के नेतृत्व में विधानसभा लड़ेंगे सम्राट चौधरी, बोले- राहुल गांधी ने किया लालू यादव को चुनाव से दूर

बिहार की सत्ता में एनडीए की वापसी के बाद मुंगेर पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए आगामी लोकसभा चुनाव और 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करेगी. इस दौरान सम्राट ने लालू प्रसाद पर जोरदार हमला बोला.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2024 4:48 PM

मुंगेर. बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. सम्राट चौधरी ने कहा है कि 2025 का विधानसभा चुनाव एनडीए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा. बिहार की सत्ता में एनडीए की वापसी के बाद मुंगेर पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए आगामी लोकसभा चुनाव और 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करेगी. इस दौरान सम्राट ने लालू प्रसाद पर जोरदार हमला बोला.

राहुल गांधी ने लालू को जेल में सड़ने के लिए छोड़ा

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार अपने गृह जिला मुंगेर पहुंचे थे. पूर्व सांसद ब्रह्मानंद मंडल के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव भाजपा की वजह से चुनाव से दूर नहीं हुए हैं. इसकी वजह राहुल गांधी है. सम्राट ने कहा कि 1997 में जनता दल की सरकार थी और उसी समय लालू यादव के खिलाफ सीबीआई ने जांच की. उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया. तब राहुल गांधी ने ओडिनेंस को फाड़कर उन्हें जेल में सड़ाने का काम किया. सिर्फ और सिर्फ राहुल गांधी ही वजह है कि आज लालू प्रसाद यादव मुखिया तक का चुनाव नहीं लड़ सकते है.

Also Read: बिहार के दोनों डिप्टी सीएम को Z+ सिक्युरिटी, जानिए सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा का सुरक्षा घेरा अब कैसा रहेगा..

हमारा एजेंडा केवल विकास

उन्होंने कहा कि अब बिहार में एनडीए की डबल इंजन सरकार है. हमारी सरकार का एक ही एजेंडा है विकास विकास और विकास. बिहार में 2 लाख 61 हजार करोड़ का बजट है, जिसमे केंद्र सरकार लगभग 2 लाख करोड़ रुपया दे रही है, ताकि बिहार समृद्ध हो सके. 2020 में बिहार की जनता एनडीए को बहुमत दी थी और उस समय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि बिहार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री होंगे. उसी वायदे के तहत हम चल रहे हैं. अब लोकसभा और विधानसभा का चुनाव भी हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेंगे और जीतेंगे.

Next Article

Exit mobile version