VIDEO: सम्राट चौधरी चुने गए BJP विधायक दल के नेता, नई सरकार में बन सकते हैं डिप्टी सीएम
बीजेपी विधायक दल की बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को बीजेपी विधायक दल का नेता व विजय सिन्हा को विधायक दल का उपनेता चुना गया. बताया जा रहा है कि बिहार में बनने जा रही एनडीए की नई सरकार में ये डिप्टी सीएम हो सकते हैं.
बिहार में महागठबंधन की सरकार गिर गई है, वहीं नीतीश कुमार आज शाम तक बीजेपी के साथ नई सरकार बना सकते हैं. नीतीश कुमार ने रविवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. इस बीच बीजेपी विधायक दल की बैठक भी हुई. इस बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को बीजेपी विधायक दल का नेता व विजय सिन्हा को विधायक दल का उपनेता चुना गया. सूत्रों का कहना है कि ये दोनों नेता बिहार में बनने जा रही नई एनडीए सरकार में डिप्टी सीएम हो सकते हैं. इधर, विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि यह मेरे लिए बेहद भावुक क्षण है. आज मुझे सरकार में काम करने के लिए विधानमंडल का नेता चुना गया है. इसके लिए मैं पार्टी नेतृत्व और सभी विधायकों को धन्यवाद देता हूं. सम्राट चौधरी ने कहा कि पार्टी ने मुझे बिहार में बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष और विपक्षी दल का नेता भी बनाया. उन्होंने कहा कि 2020 में बिहार के विकास और लालू यादव के आतंक को खत्म करने के लिए जनता ने जो समर्थन दिया था, उसे एनडीए के रूप में फिर से स्थापित करना है.
वहीं भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव व बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा कि विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से राज्य के लोगों के कल्याण के लिए भाजपा, जदयू और अन्य एनडीए सहयोगियों के साथ बिहार में एनडीए सरकार बनाने का प्रस्ताव पारित किया है. सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया है.
Also Read: BJP जिस तरह लड़ती है लड़ती रहेगी, पगड़ी खोलने के बारे में समय पर दूंगा जवाब, सियासी हलचल पर बोले सम्राट चौधरी
Also Read: बिहार में सम्राट चौधरी बने BJP विधायक दल के नेता, विजय सिन्हा को मिली ये जिम्मेवारी..